ट्रक की टक्कर से कौशांबी के युवक की प्रयागराज में मौत

 

प्रयागराज में आमने-सामने से ट्रक की टक्कर से कौशांबी जनपद के एक युवक की एक्सीडेंट में मौत हो गयी है मौत की जानकारी जैसे ही घर परिवार के लोगों को मिली परिवार में कोहराम मच गया सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

जानकारी के अनुसार वसीम अहमद पुत्र मोहम्मद अहमद वार्ड नंबर 25 पंडित दीनदयाल दयाल उपाध्याय नगर मूरतगंज संदीपन घाट थाना क्षेत्र के निवासी छिंदवाड़ा से खरबूजा लाद कर सुल्तानपुर जा रहा था जैसे ही प्रयागराज के मामा भांजा तालाब के पास वह पहुंच तभी आमने-सामने से ट्रक से हुई टक्कर में वसीम अहमद की मौत हो गई वहां के राहगीरों के जरिए परिवारजनों को सूचना मिलने पर परिवारजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है बताया जा रहा है कि वह घर की जिम्मेदारी निभा रहा था और पूरी घर की जिम्मेदारी वसीम अहमद पर थी जिससे परिवारजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!