कौशाम्बी समाधान दिवस में आये हुए फरियादियों की समस्याओं को एसओ कोखराज चन्द्र भूषण मौर्य ने सुना और राजस्व से सम्बंधित विवाद को गम्भीरता से लेते हुए क्षेत्रीय लेखपाल व पुलिस बल के साथ जा कर मौके पर जाँच कर कार्यवाही कर निस्तारण करने को कहा एसओ कोखराज चन्द्र भूषण मौर्य ने कहा कि ज़मीनी विवाद के मामलें में कोई भी लापरवाही नही होनी होनी चाहिये यदि किसी के क्षेत्र में लापरवाही हुई तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी राजस्व कर्मचारियों से कहा कि मामलों के निस्तारण के बाद थाना प्रभारी को जानकारी उपलब्ध कराए मौके पर 7 लोगों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई जिसमें एक मामलें का मौके पर निस्तारण किया गया समाधान दिवस के मौके पर इंस्पेक्टर सन्तोष कुमार, हरीश तिवारी, वीरेंद्र द्विवेदी, राजस्व कर्मचारी देवेंद्र सिंह, शिव शंकर पाल, पवन कुमार राय, जगदीश यादव, नितेश कुमार, सुमित केशरवानी, उमेश चन्द्र, नित्या पाल, अनुराधा वर्मा आदि लोगों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
