मामी के बहन से आकाश करता था प्यार, मामी को भगा ले गया था दो बार जिसके बाद हुई थी पंचायत
कौशांबी: जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां भांजे ने मामी के बहन के प्यार में इस हद तक अंधा हो गया कि अपने ही मामा की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने महज 24 घंटे में इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना संदीपन घाट थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर बजहा गांव की है। जहा शुक्रवार की सुबह महेंद्र प्रजापति उर्फ छोटू (28 वर्ष) का खून से लथपथ शव पेड़ के नीचे पड़ा मिला था।
जांच में पता चला कि महेंद्र गुरुवार शाम को अपने भांजे आकाश के साथ प्रयागराज से निकला था, लेकिन रातभर घर नहीं पहुंचा। परिवार ने जब कॉल किया तो पहले बात हुई लेकिन फिर मोबाइल बंद हो गया। अनहोनी की आशंका के बीच पुलिस ने सर्विलांस की मदद ली और शक की सुई आकाश पर टिक गई।
पूछताछ में आकाश ने चौंकाने वाला खुलासा किया
क्षेत्राधिकारी चायल के नेतृत्व में थाना प्रभारी संदीपन घाट व उनकी टीम द्वारा घटनास्थल का फील्ड यूनिट के साथ सूक्ष्म से निरीक्षण करते हुए मौके पर उपस्थित पिकअप वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर से आधार पर शव की पहचान छोटू और महेंद्र के रूप में की गई तथा परिवारजन को विस्तृत पूछताछ करते हुए मोबाइल सर्विलांस का सहारा लेकर घटना का सफल अनवर करते हुए आज प्रातः मनौरी स्थित रेलवे पुलिया के पास घटना में शामिल उपरोक्त तीनों उपयुक्तों को गिरफ्तार किया एवं अभियुक्त आकाश के पॉकेट से मृतक का मोबाइल तथा घटना के समय पहने हुए तीनों अभियुक्तों के कपड़े बरामद किए गए जिसमें खून के छींटे लगे हुए हैं
मृतक के पिता की तहरीर पर घटना में शामिल अभियुक्तों के विरुद्ध रिपोर्ट पंजीकृत करते हुए इन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजे जाने की कार्रवाई प्रचलित की गई गिरफ्तार तीनों व्यक्तिगत से अलग-अलग एवं आमने-सामने बैठ कर विस्तृत पूछताछ करने पर अभियुक्त आकाश ने बताया कि मृतक छोटू उर्फ महेंद्र कुमार मेरे मामा लगते हैं उनकी भाभी अर्थात अपनी सगी मामी को दो बार भगा ले गया था तथा वापस आने पर परिवार जनों के बीच हुई पंचायत में मृतक छोटू द्वारा आकाश को अपशब्द बोलते हुए जान से मारने की धमकी दी गई थी इसी कारण बस आकाश अपने चचेरे भाई रोहित एवं साथी छोटू उर्फ विजय भारतीय के साथ मिलकर योजना बनाकर महेंद्र को शराब पिलाकर उसी के लोडर गाड़ी में बैठकर घटना स्थल तक ले गए तथा पेड़ के नीचे साफ-साफ कहते हुए छोटू को बुलाकर गले में रस्सी डालकर गिरा दिए तथा हम तीनों ने ईंट से उसका सर कूच कर हत्या कर दिया।
सीओ चायल सत्येंद्र तिवारी ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए कहा कि संदीपन घाट थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एक युवक का रक्तरंजित शव मिला था,जिसकी शिनाख्त महेंद्र प्रजापति के रूप में हुई,शव के पास मिली गाड़ी के नम्बर और मोबाइल को सर्विलांस पर लेने से मृतक की शिनाख्त हुई और मामला का खुलासा हो गया,हत्या के आरोप में मृतक के भांजे आकाश, आकाश के चचेरे भाई रोहित और आश के दोस्त विजय भारती को अरेस्ट किया गया है,पुलिस ने 24 घंटे में हत्या का राजफाश कर तीनों आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया है।