बांदा: आपको बता दे कि इस समय बांदा जनपद में प्राइवेट स्कूलों में चल रही मनमानी को लेकर तमाम समाजसेवी राजनीतिक दलों द्वारा लगातार मुद्दा उठाया जा रहा है। आज छात्र नेता विक्की यादव के नेतृत्व में करीब एक दर्जन छात्र जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचे। वहाँ छात्र नेता समेत करणी सेना के जिलाध्यक्ष मोहन सिंह हाडा ने प्राइवेट स्कूलों की अत्यधिक फीस बढ़ोतरी के सन्दर्भ में ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि बांदा जिले के सभी प्राइवेट स्कूलों में उनके ही बंधे बुक स्टाल पर उन्हीं के कोर्स की किताबें मिलती है। वही हर साल कोर्स को बदल दिया जाता है। जिससे पुरानी किताबें बेकार हो जाती है। इस वजह से हर साल स्कूलों के मनमुताबिक हमे ये किताबें स्कूलो के स्टाल से लेनी पड़ती है।
सांठ गांठ से जो यह गोरख धंधा चल रहा है, इसमें सभी मध्यम वर्गीय परिवार बुरी तरह प्रताड़ित हो रहें है। सभी छात्र-छात्राओं का कहना है कि किसी भी स्कूल की किताबें हर बुक स्टालों पर उपलब्ध हो। हर साल कोर्स बदलने की इस क्रिया पर तुरंत रोक लगाई जाए। जिससे सभी मध्यम वर्गीय परिवारों को राहत मिलेगी। छात्र नेताओं और करनी सेना जिलाध्यक्ष ने ज्ञापन सौंपने पर कहा कि प्राइवेट स्कूलों की फीस और दुकानों के साथ साठ गांठ पर त्वरित कार्रवाई हो, नहीं तो हम लोग बड़ा आंदोलन करेंगे। ज्ञापन सौंपने के दौरान छात्र नेता विक्की यादव, लकी पाल, अजय, अनिल यादव, रुद्र यादव, मयंक पटेल, आकाश पांडे, निर्भय सिंह सहित एक दर्जन छात्र उपस्थित रहे।