कौशाम्बी डीएम और एसपी ने जुमा की नमाज के मद्देनज़र मस्जिदों व संवेदनशील स्थलों का किया निरीक्षण, शांति व्यवस्था का लिया जायजा

कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी व पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने जुमा की नमाज के अवसर पर जनपद की विभिन्न मस्जिदों में नमाज को सकुशल संपन्न कराए जाने एवं समसामयिक प्रकरणों के दृष्टिगत को देखते हुए जनपद के संवेदनशील स्थानों/मस्जिदों पर भ्रमण कर जनपद में शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था में नियुक्त पुलिसकर्मियों को चेक किया गया। ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस कर्मियों को मुस्तैद व सजग रहकर ड्यूटी करने हेतु मार्गदर्शन किया गया एवं नमाज को सकुशल सम्पन्न कराया गया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया और मौके पर तैनात पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मस्जिदों के आसपास साफ-सफाई, सुरक्षा प्रबंध एवं ट्रैफिक व्यवस्था की भी जानकारी ली। डीएम मधुसूदन हुल्गी ने कहा कि जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। नमाज को सकुशल सम्पन्न कराने एवं संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने हेतु संवेदनशील स्थानों पर लागतार ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की गयी। वहीं एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह या शांति भंग करने वाली गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी प्रशासन की इस सक्रियता से आमजन में सुरक्षा की भावना दिखी और लोगों ने प्रशासनिक प्रयासों की सराहना की।

Leave a Comment

error: Content is protected !!