अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की दो दिवसीय जिला समीक्षा योजना बैठक संपन्न

कौशाम्बी: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कौशाम्बी जिले की दो दिवसीय जिला समीक्षा योजना बैठक 10 अप्रैल को ऑपरेटिव सभागार मंझनपुर में संपन्न हुई प्रथम दिवस की बैठक जिला पंचायत के रत्नावली सभागार मंझनपुर में हुई जिसमें प्रांत प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में प्रांत सह मंत्री कार्तिकेय पति त्रिपाठी,विभाग संगठन मंत्री अनिल , जिला प्रमुख डॉक्टर प्रबोध श्रीवास्तव ने बैठक का शुभारंभ किया बैठक में पूर्व में किए गए कार्यक्रमों की समीक्षा हुई जिसमें परिसर चलो यात्रा, सदस्यता अभियान  स्थापना दिवस ,समरसता दिवस ,12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस के कार्यक्रमों की समीक्षा हुई एवं योजना बनाई गई। जिला संयोजक शिव बाबू चौधरी ने वृत्त पढ़ते हुए बताया कि सत्र 2024-25 में कुल 13551 सदस्यता हुई।  सत्र 2025 -26 की आगामी सदस्यता लक्ष्य 17040 लिया गया। जिसमें जिला सदस्यता प्रमुख शिवांशु शुक्ला को सदस्यता सह प्रमुख पवन भट्ट एवं अंतर केसरवानी को बनाया गया एवं शिक्षक सदस्यता प्रमुख अवधेश कुमार सिंह को बनाया गया। सदस्यता को लेकर प्रचार प्रसार समन्वयक गौरव मिश्रा को एवं सोशल मीडिया प्रचार प्रसार समन्वयक दिव्यांश द्विवेदी को बनाया गया ।वर्ष 2025- 26 में विद्यार्थी परिषद पूरे जिले भर में 15 नगर इकाइयां बनाएगी ।पिछले वर्ष 11 नगर इकाइयां थी। बैठक के दूसरे दिन जिला संगठन मंत्री अश्वनी सिंह ,विभाग संयोजक ऋषभ द्विवेदी ,प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अर्जुन प्रसाद वर्मा ने समीक्षा योजना बैठक की जिसमें आयाम, कार्य गतिविधि, प्रकल्प एवं शैक्षिक विषयों की समीक्षा हुई आगामी स्टूडेंट फॉर डेवलपमेंट द्वारा चिड़ियों एवं जानवरों को पानी पीने के लिए सकोरा अभियान के लिए तहसील स्तर पर अभियान संयोजक बनाए गए ।

जिसमें संयोजक नगर स्तर की टोली बनाकर 15 अप्रैल से यह अभियान शुरू करेंगे ।छात्रा कार्य हेतु आगामी अक्टूबर माह में मिशन मिशन साहसी  का कार्यक्रम किया जाएगा ।जिले में संडे फार मंझनपुर का कार्यक्रम जारी रहेगा कुल आठ महाविद्यालय में इकाइयां बनाई जाएगी । कुल 45 इंटर कॉलेज में इकाई बनाने का लक्ष्य है। कुल पांच छात्रावास समिति बनाने का लक्ष्य है। मेडिकल कॉलेज ,आईटीआई कॉलेज ,पॉलिटेक्निक कॉलेज एवं फार्मेसी कॉलेज में भी इकाइयां बनाई जाएगी ।बैठक में प्रांत कार्य समिति सदस्य  शिवांशु शुक्ला , विभाग संयोजक ऋषभ द्विवेदी, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य सुशील सोनकर ,भरवारी नगर मंत्री एवं प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अंतरा केसरवानी , मंझनपुर नगर मंत्री दिव्यांश द्विवेदी ,महामाया महाविद्यालय के अध्यक्ष गौरव मिश्रा, सरसवां नगर मंत्री वंश केसरवानी ,सरसवां नगर अध्यक्ष राहुल मिश्रा मंझनपुर तहसील सहसंयोजक शिवम द्विवेदी प्रांत एसएफडी सह संयोजक अभिराज सिंह अनूप पटेल दारानगर मंत्री पवन भट्ट मंझनपुर नगर विस्तारक कमल पटेल सहित विभिन्न दायित्व के कार्यकर्ता उपस्थित हुए|

Leave a Comment

error: Content is protected !!