बांदा के बहुचर्चित यौन शोषण कांड के अंतिम आरोपी ने भी किया आत्मसमर्पण

बहुचर्चित यौन शोषण कांड, बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में तीन युवतियों को नौकरी का झांसा देकर उनका यौन शोषण करने और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के मामले का आखिरकार 12 दिन बाद पटाक्षेप हो गया। पुलिस की गिरफ्त से बचने और मामले काे सुलटाने के सभी प्रयास विफल होने के बाद जहां बुधवार को एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया, वहीं दूसरे ने अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया था। मामले के अंतिम आरोपी आटो पार्टस कारोबारी ने भी गुरुवार को अदालत की शरण ली और समर्पण करके जेल पहुंच गया।

अदालत के समक्ष किया आत्मसमर्पण

गुरुवार को यौन शोषण के आरोपी आशीष अग्रवाल ने अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। बताया जाता है कि अग्रवाल ने भी अन्य आरोपियों की तरह ही पुलिसिया कार्रवाई से बचने और मामले को निपटाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन हर तरफ से विफलता हाथ लगने पर उसने अदालत की शरण में जाने को मुनासिब समझा और उसने गुरुवार को आत्मसमर्पण करके मामले का पटाक्षेप कर दिया।

22 मार्च को दी थी तहरीर

बता दें कि बीती 22 मार्च को शहर के अलग अलग मोहल्लों की रहने वाली तीन युवतियों ने शहर कोतवाली में तहरीर देकर बताया था कि शहर के तीन बड़े कारोबारियों ने उन्हें नौकरी का झांसा देकर उनके साथ न सिर्फ यौन शोषण किया, बल्कि अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने का प्रयास भी किया था। मामले की गंभीरता समझते हुए पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करके विवेचना शुरू कर दी।

विवेचना अधिकारी सीओ सिटी राजीव प्रताप सिंह ने आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज किए और उनके घरों पर छापा मार कार्रवाई की और आरोपियों के परिजनों पर भी शिकंजा कसा। वहीं पुलिस ने मामले में एक अन्य आरोपी नवीन विश्वकर्मा जिसने युवतियों को इन रईसजादों से मिलवाया था, उसे मानव तस्करी की धाराओं में जेल भेज दिया।

इसी बीच बुधवार की सुबह पुलिस टीम ने एक आरोपी जल निगम ठेकेदार लोकेंद्र सिंह चंदेल को मध्यप्रदेश के कटनी से गिरफ्तार कर जेल भेजा तो अन्य आरोपियों में भी खलबली मच गई। लोकेंद्र की गिरफ्तारी से चंद घंटे बाद ही आरोपी गुटखा व्यवसायी स्वतंत्र साहू ने अदालत में आत्म समर्पण कर दिया। जबकि गुरुवार को मामले के अंतिम आरोपी आटो पार्टस कारोबारी आशीष अग्रवाल ने भी अदालत की शरण ले ली। अदालत के आदेश पर पुलिस ने आरोपी अग्रवाल को मेडिकल परीक्षण के बाद जेल भेज दिया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!