कौशाम्बी। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर, जिसमें उन्होंने बसपा पर केवल बाबा साहब के नाम पर वोट लेकर सत्ता भोगने का आरोप लगाया था, बहुजन समाज पार्टी के कोऑर्डिनेटर राजू गौतम ने तीखा पलटवार किया है। कौशाम्बी पहुंचे राजू गौतम ने कहा कि “बीजेपी सात जन्म ले ले, फिर भी मायावती जैसा काम नहीं कर सकती।”
उन्होंने कहा कि जिस दौर में दलितों को बोलने का भी अधिकार नहीं था, अपनी चारपाई पर बैठने की इजाजत नहीं थी, तालाब से पानी तक नहीं पी सकते थे—उस वक्त बहुजन समाज पार्टी ने हक की आवाज उठाई। उन्होंने सवाल उठाया कि तब बीजेपी, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नेता कहां थे?
गौतम ने करछना, फतेहपुर और प्रतापगढ़ जैसे जिलों का जिक्र करते हुए कहा कि वहां आए दिन हत्या और अपराध की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन सरकार चुप बैठी है। उन्होंने कहा कि आज भी जो काम बसपा ने दलितों, पिछड़ों और वंचितों के लिए किए हैं, उनका मुकाबला कोई नहीं कर सकता।