कौशाम्बी जनपद के भरवारी नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला चक चमरूपुर वार्ड नंबर 11 इन दिनों गंभीर पेयजल संकट से जूझ रहा है। वर्षों बीत जाने के बाद भी यहां पानी की सप्लाई शुरू नहीं हो सकी है। गांव के लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव में लगे पुराने हैंडपंपों की हालत बेहद खराब है। नलों से गंदा और बदबूदार पानी निकल रहा है जिसे पीने पर बीमारी का खतरा बना रहता है। कई बार नगर पालिका कार्यालय और अधिशासी अधिकारी (E.O.) से शिकायत की गई, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। वार्ड नंबर 11 के सभासद से जब इस बाबत सवाल किया गया तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि “हमारे हाथ में कुछ नहीं है।”
गांव के लोगों का आरोप है कि पाइपलाइन तो सालों पहले बिछा दी गई, लेकिन आज तक पानी की एक बूंद भी नसीब नहीं हुई। पाइपलाइन जगह-जगह टूटी और बेतरतीब फैली हुई है। गांव वालों का सवाल है — “क्या हमें कभी शुद्ध पीने का पानी मिलेगा या नहीं?” स्थानीय निवासी बताते हैं कि कई बार नगर पालिका को आवेदन भी दिया गया, मगर स्थिति जस की तस बनी हुई है। पेयजल संकट अब गांव के लिए गंभीर समस्या बन चुका है, जिससे ग्रामीणों का जीना दूभर हो गया है।
चक चमरूपुर के लोगों की एक ही मांग है — “हमें शुद्ध और नियमित पेयजल की सुविधा जल्द से जल्द दी जाए।” अगर शीघ्र ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो यह समस्या आने वाले समय में और भी विकराल रूप धारण कर सकती है।