प्रयागराज: नकली सोना दिखाकर लूटपाट करने वाले चार अभियुक्त गिरफ्तार

 

प्रयागराज: थाना मेजा पुलिस और एसओजी यमुनानगर की संयुक्त टीम ने नकली सोना दिखाकर लोगों को झांसे में लेकर लूट करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 15,000 रुपये नकद और 17 नकली सोने जैसी सिक्केनुमा मोहरें (वजन 1.392 किग्रा) बरामद की गईं।

पकड़े गए आरोपियों में शिवकुमार उर्फ साधु, मोनू उर्फ मनीष, जगदीश कुमार और सौरभ विश्वकर्मा शामिल हैं, जो सभी मिर्जापुर जिले के रहने वाले हैं।

पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि उन्होंने 9 अप्रैल को उरुवा ओवरब्रिज के पास अनूप कुमार से लूटपाट की थी। नकली सोना दिखाकर यह गिरोह लोगों को झांसे में लेकर रुपये छीनता था।

पुलिस अब फरार आरोपी गोरेलाल की तलाश कर रही है। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!