नगर पालिका अध्यक्ष ने पौध रोपण के बाद लोगों से की पौधा लगाने की अपील

 

*कौशाम्बी।* नगर पालिका परिषद मंझनपुर के अध्यक्ष वीरेंद्र फौजी ने पौधारोपण करने के बाद नगर क्षेत्र के लोगों से पौधारोपण करने की अपील की है उन्होंने कहा कि बढ रहे प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए पौधा लगाना सबसे जरूरी है। सभी लोगों को कम से कम एक पौधा तो अवश्य लगाना चाहिए। अगर सभी लोग एक-एक पौधा लगाते है, तो गांव शहर और देश हरा भरा हो जायेगा। उक्त बाते नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र फौजी ने रविवार को नगर पालिका के वार्ड 19 बधवा रजबर में एक पौंधा मां के नाम के अभियान के तहत रोपण किए। इस दौरान उन्होने लोगों से अपील किए कि सभी लोग पौधा अवश्य रोपण करे।

रविवार को नगर पालिका परिषद मंझनपुर के वार्ड नं० १९ रत्नावली पुरम बधवा स्थित बूथ संख्या ५२ में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष वीरेन्द्र फौजी ने डा० श्याम प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किए। इसके बाद वही पर एक पौंधा का रोपण किए। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष नें एक पौधा मेरी मां के नाम पर रोपण किया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि जिस प्रकार से प्रदूषण बढता जा रहा है, इससे साफ जाहिर हो रहा है, कि आने वाले समय में इसका दंश हमारे परिवार को भुगतना पडेगा। उन्होने सभी लोगों से अपील किया कि एक-एक पौधा अवश्य रोपण करे। जिससे प्रदूषण पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सके। उन्होने कहा कि अभी कोरोना महामारी में आक्सीजन के लिए लोगों को कितनी बडी समस्या ेका सामना करना पडा था। अगर हम सभी लोग पौधा रोपण किए होते, और हरियाली होती तो शायद है, हमको आक्सीजन के लिए इतनी बडी समस्या का सामना नहीं करता पडता। इस लिए सभी लोग पौधा रोपण करे। उन्होने यह भी कहा कि सिर्पâ पौधा रोपण करना ही हमारी जिम्मेदारी नहीं है, पौधा की सेवा कर उसे तैयार करना भी हम सब की जिम्मेदारी है, तभी पौधा तैयार होगा। सभी लोग पौधा रोपण कर उसकी सेवा कर उसको तैयार करने की जिम्मेदारी ले, इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय तिवारी, गुड्डू, राहुल आदि लोग रहे मौजूद ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!