*भीम आर्मी के हजारों कार्यकर्ता,समर्थक लोहदा मोड़ और हाईवे किनारे खेतों में डाले रहे डेरा*
*कौशांबी* प्रदेश के चर्चित मामलों में सैनी कोतवाली क्षेत्र लोहदा गांव सुर्खियों में बना हुआ है ।आज रविवार को आजाद समाज पार्टी के प्रमुख व नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण के दौरे की सूचना से जिले का पुलिस प्रशासन एलर्ट रहा,बताते चलें कि नगीना सांसद चंद्र शेखर रावण का रविवार को लोहदा गांव में पीड़िता और उसके परिजनों से मुलाकात हेतु आगमन होना था चंद्रशेखर रावण के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन सुबह से अलर्ट मोड पर रही , जिले के कनवार बार्डर व लेहदरी पुल सहित लोहदा गांव के चारों ओर एसपी ने पुलिस बल की तैनाती करते हुए बैरिकेटिंग लगाकर आवागमन रोक दिया ।
बताते चले कि सैनी कोतवाली के लोहंदा गांव बीते कुछ दिनों से सुर्खियों में है। 27 मई को गांव में एक आठ वर्षीय बालिका से कुकृत्य के मामले में आरोपित के पिता रामबाबू तिवारी ने 4 जून को थाना परिसर के बाहर जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या से पहले उन्होंने अपने सुसाइड नोट में ग्राम प्रधान भूप नारायण पाल, उसके भाई विपिन पाल, पीड़िता के पिता और स्थानीय पुलिस को जिम्मेदार ठहराया था। इस घटना के बाद प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया था।घटना की गंभीरता को देखते हुए पहले एसआईटी का गठन हुआ जिसमें कथित कुकृत्य के आरोपी को छोड़ दिया गया घटना के जिम्मेदार पुलिस कर्मियों को भी सजा हुई नेताओं और संगठनों के दबाव में में जांच प्रतापगढ़ एसआईटी ट्रांसफर कर दी गई।
हाईकोर्ट ने प्रधान की गिरफ्तारी पर शर्तों के साथ रोक लगाते हुए विवेचना में सहयोग का आदेश दिया है।लोहंदा कांड को लेकर जिले में निषेधाज्ञा भी लागू है ।
*चंद्रशेखर रावण के आगमन को लेकर समर्थकों का उमड़ा हुजूम*
आजाद समाज पार्टी के प्रमुख व नगीना सांसद चंद्रशेखर रावण के लोहदा आगमन को लेकर रविवार की सुबह से ही हजारों समर्थकों का हुजूम उमड़ा रहा डा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लेकर अटसरॉय से लेकर लोहदा मोड़ तक समर्थकों का हुजूम उमड़ा रहा , जिसके लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी । देर शाम तक चंद्रशेखर रावण के न पहुंचने पर समर्थकों में मायूसी छा गई जब पुलिस प्रशासन ने चंद्रशेखर रावण से उनके समर्थकों की बात कराई और जब चंद्रशेखर रावण ने बताया कि वह इलाहाबाद में है कौशांबी नहीं आ सकते हैं तब कौशांबी के उनके समर्थकों का मजमा वापस गांव की ओर लौटा है
*छावनी में तब्दील लोहदा गांव*
चन्द्रशेखर रावण के आगमन को लेकर लोहदा गांव को चारों ओर से पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गांव के हर रास्ते पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही , वही पुलिस द्वारा गांव से निकलने वाले राहगीरों को रोक दिया गया जिससे राहगीरों को परेशानी झेलनी पड़ी । वहीं गांव में सन्नाटा पसरा रहा।