जमीनी विवाद में भतीजे ने धारतार हथियार से चाची को उतारा मौत के घाट

*निसंतान विधवा महिला की जमीन पर कब्जा करने की नीयत से भतीजे ने तेजधार हथियार से महिला की हत्या*

*कौशांबी।* चरवा थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर रतगाहा गांव में एक विधवा महिला को उसके भतीजे ने तेज धार हथियार  मारकर मौत के घाट उतार दिया है महिला की हत्या की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी पुलिस फोर्स के साथ पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे हैं मौके पर तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है महिला के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है महिला निसंतान थी जिससे महिला की जमीन पर उसका भतीजा कब्जा करना चाहता था और जमीन पर कब्जा करने की नियत रखने के चलते भतीजे ने महिला को धारतार हथियार मार कर मौत के घाट उतार दिया है।

जानकारी के मुताबिक चरवा थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर रतगहा गांव की सावित्री देवी के पति की एक साल पहले मौत हो चुकी है सावित्री देवी से उनका भतीजा रंजिश रखता था, निसंतान महिला की संपत्ति पर उसका भतीजा जबरदस्ती कब्जा करना चाहता था जमीनी विवाद में रविवार को महिला के भतीजे ने महिला सावित्री देवी को तेजधार हथियार मार दी जिससे महिला की घटना स्थल पर तड़प तड़प कर मौत हो गई  तेजधार हथियार मारने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया है जबकी चर्चा यह है की पहले गोली मारी गयी फिर उसके बाद किसी तेजधार हथियार से हमला किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही कई थाने की भारी पुलिस फोर्स के साथ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और मामले को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे हैं पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हमलावर की तलाश पुलिस कर रही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!