डीएम ने परसरा बस डिपो के निर्माण कार्य को 31 मई तक पूर्ण कराये जाने के दिए निर्देश

 

*निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न*

*जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण एवं समयान्तर्गत पूर्ण कराये जाने के दिये निर्देश*

कौशांबी:  जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा उदयन सभागार में जनपद में एक करोड़ से ऊपर लागत वाली परियोजनाओं के कराये जा रहें निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं के साथ की गईं। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में हो रहें निर्माण कार्यो को गुणवत्तापूर्ण एवं समयान्तर्गत पूर्ण कराये। निर्माण कार्यो में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदाशीनता क्षम्य नहीं होगी। जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम की समीक्षा के दौरान पाया कि राजकीय महाविद्यालय सिराथू का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है एवं फिनीशिंग का कार्य चल रहा है, जिसे जिलाधिकारी ने 10 दिन के अन्दर पूर्ण कराते हुए हैण्डओवर कराने के निर्देश दियें। थाना संदीपन घाट के अन्तर्गत ट्राजिंट एकुमेडेशन के हो रहें निर्माण कार्य की प्रगति 40 प्रतिशत होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। बताया गया कि उ0प्र0 राज्य निर्माण सहकारी संघ लि0 लखनऊ द्वारा कोखराज में कराये जा रहें सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स फार फ्रूट का निर्माण कार्य 97 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है, एवं वहॉ पर विद्युत कनेक्शन नहीं हुआ है, जिस पर जिलाधिकारी ने विद्युत कनेक्शन का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराते हुए हैण्डओवर कराये जाने के निर्देश दियें। जिलाधिकारी ने जल निगम के निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान कोशम खिराज एवं छिकवा में पेयजल परियोजना की प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की, जिस पर बताया गया कि कोशम खिराज में 63 प्रतिशत एवं छिकवा में 79 प्रतिशत पेयजल परियोजना का कार्य पूर्ण हो चुका है, जिसे जिलाधिकारी ने 03 माह के अन्दर पूर्ण कराये जाने के निर्देश दियें। इसके साथ ही पाइप पेयजल के लिए तोड़ी गई सड़को को भी जल्द से जल्द ठकी कराये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दियें। उन्हांने यू0पी0 सिडको द्वारा बस डिपो परसरा के कराये जा रहें निर्माण कार्य को 31 मई 2025 तक पूर्ण कराये जाने के निर्देश अधिशासी अभियंता यू0पी0 सिडको को दियें। उन्होंने राज्य चिकित्सा महाविद्यालय कौशाम्बी में नर्सिंग हॉस्टल एवं कॉलेज के निर्माण कार्य की प्रगति जानी, जिस पर बताया गया कि 33 प्रगतिशत ही कार्य पूर्ण हुआ एवं आगे बजट नहीं प्राप्त हुआ है, जिस पर जिलाधिकारी ने बजट आवंटन के लिए पत्राचार करने के निर्देश दियें। उ0प्र0 सेतु निगम द्वारा प्रयागराज कानपुर, सुजातपुर रेलवे स्टेशन के निकट रेल उपरगामी सेतु के कराये जा रहें निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पाये जाने पर जिलाधिकारी ने इस कार्य को तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश दियें, ताकि किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़ें। बैठक में जिलाधिकारी ने सीएनडीएस फतेहपुर द्वारा चरवा में कल्याण मण्डप के कराये जा रहें निर्माण कार्य के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की, जिस पर बताया गया कि कार्य 94 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है, जिसे उन्होंने माह मई तक पूर्ण कराये जाने के निर्देश दियें। नगर पालिका परिषद मंझनपुर में 50 टी0पी0डी0 के सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लॉन्ट के कराये जा रहें निर्माण कार्य को जिलाधिकारी ने 15 जून तक पूर्ण कराये जाने के निर्देश दियें। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा पुरखास से केवट का पुरवा एवं हरदुआ से दरियापुर में संपर्क मार्ग के हो रहें निर्माण कार्य को जिलाधिकारी ने माह मई तक पूर्ण कराये जाने के निर्देश दियें। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग कस्तूरबा गॉधी बालिका विद्यालय कड़ा में एकेडमिक ब्लॉक एवं बालिका छात्रावास के हो रहें निर्माण कार्य की प्रगति धीमी पाये जाने पर जिलाधिकारी ने नारागी व्यक्त करते हुए लेवरों की संख्या बढ़ाकर कार्य को माह जून तक पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए । इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजीत प्रताप सिंह एवं सभी कार्यदायी संस्थाओं के अधिशासी अभियंताओं सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!