नवागत पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने किया मां शीतला देवी का दर्शन-पूजन, आशीर्वाद लेकर संभाला जनपद का कार्यभार

कौशाम्बी: जनपद के नवागत पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने आज आधिकारिक रूप से अपना पदभार ग्रहण करने से पूर्व मां शीतला देवी के दरबार में हाजिरी लगाई। उन्होंने कड़ाधाम स्थित मां शीतला शक्तिपीठ में विधिवत दर्शन-पूजन कर मां का आशीर्वाद लिया और जिले की सुख-शांति एवं कानून व्यवस्था की मंगलकामना की। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के साथ क्षेत्राधिकारी सिराथू अवधेश विश्वकर्मा भी मौजूद रहे।

दोनों अधिकारियों ने मंदिर परिसर में पहुंचकर गहन श्रद्धा भाव से मां शीतला की पूजा अर्चना की। गौरतलब है कि कड़ाधाम स्थित मां शीतला देवी का यह मंदिर देश के 51 शक्तिपीठों में से एक माने जाने वाला पावन स्थल है, जहां दूर-दराज़ से श्रद्धालु दर्शन हेतु आते हैं। ऐसी मान्यता है कि यहां सच्चे मन से की गई प्रार्थना अवश्य फलदायी होती है।पदभार ग्रहण के बाद एसपी राजेश कुमार ने कहा कि वे कौशाम्बी में कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। साथ ही उन्होंने पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि जनता से संवाद मजबूत किया जाए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!