तिंदवारी (बांदा): बांदा में कस्बे के बाल विकास शिक्षा केंद्र में अंक पत्र वितरण के अवसर पर भव्य समारोह आयोजित किया गया। प्रत्येक कक्षा के प्रथम, द्वितीय, तृतीय सहित टाप टेन विद्यार्थियों को अंक पत्र के साथ स्मृति चिन्ह व अन्य पुरस्कार प्रदान किए गए।बाल विकास शिक्षा केंद्र में अध्ययनरत नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के बच्चों को अतिथियों द्वारा अंक पत्र के साथ स्मृति चिन्ह व अन्य पुरस्कार प्रदान कर उनका हौसला बढ़ाया गया।
भाजपा नेता आनंद स्वरूप द्विवेदी रहे मुख्य अतिथि
मुख्य अतिथि भाजपा नेता आनंद स्वरूप द्विवेदी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से प्रतिभायें प्रोत्साहित होंगी तथा आगे जाकर और बेहतर प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राओं से कहा कि यह सम्मान आपकी मेहनत और लगन का नतीजा है। इसमें विद्यार्थियों के मेहनत के साथ साथ गुरु व माता-पिता का समर्पण व त्याग भी शामिल है। उन्होंने कहा कि हमेशा अपने गुरुओं का सम्मान करें। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि आपने सफलता की पहली सीढ़ी पार की है, अभी और आगे जाना है। इसके लिये जरुरी है कि लगन के साथ कड़ी मेहनत करें। साथ ही एकाग्रता, आत्मविश्वास व अनुशासन भी जरुरी है।
रमेश चंद्र साहू ने किया छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन
विशिष्ट अतिथि चेयरमैन प्रतिनिधि रमेश चंद्र साहू ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। जरूरत है सिर्फ उन्हें तराशने की, उन्होंने आयोजकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रतिभाओं के उत्थान के लिए समय-समय पर उनका उत्साहवर्धन जरूरी है।
अनूप तिवारी ने की सराहना
विशिष्ट अतिथि मंडल अध्यक्ष अनूप तिवारी ने कहा कि कहा कि छात्र छात्राओं को लक्ष्य बनाकर मंजिल पाने के लिए कड़ी मेहनत के साथ प्रयास करने होंगे तभी जाकर अच्छे अंकों की प्राप्ति हो सकती है। विद्यालय प्रबन्धक विशम्भरनाथ दीक्षित ने बच्चों का उत्साहवर्धन कर अतिथियों के उज्वल भविष्य की कामना की जबकि विद्यालय संचालक अमित दीक्षित ने अतिथियों का आभार जताया।
कार्यक्रम का कुशल संचालन शिक्षक हरवंश हृदय श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य मीरा दीक्षित, राजेंद्र त्रिपाठी, किशन गुप्ता, मोहम्मद अहमद सहित विद्यालय के शिक्षक तथा शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।