4करोड़ 55 लाख लाभ पर पहुंचा कॉपरेटिव बैंक कर्मियों ने चेयरमैन शिवमोहन मौर्य का किए स्वागत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कॉपरेटिव चेयरमैन शिवमोहन मौर्य की टीम ने लगातार मेहनत कर बैंक को उच्च शिखर में पहुंचाया है। जिसके वजह बैंक करोड़ों का लाभ अर्जित किया है। इलाहाबाद डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड इलाहाबाद जनपद प्रयागराज एवं कौशाम्बी के वार्षिक 2024-25 संतुलन पत्र के ऐतिहासिक 455 लाख (चार करोड़ पचपन लाख) के लाभ आने पर बैंक कर्मचारियों ने बैंक अध्यक्ष शिव मोहन मौर्या का बैंक मुख्यालय कटरा में गर्मजोशी से स्वागत किया ।

बैंक अध्यक्ष शिव मोहन मौर्या ने कहा कि बैंक की शानदार सफलता के लिए हार्दिक बधाई। यह संतुलित पत्र पर लाभ प्राप्त करने के लिए एक बड़ी उपलब्धि है,ये बैंक कर्मचारियों के समर्पण और कड़ी मेहनत ने यह सुनिश्चित किया है कि आप इस लक्ष्य को प्राप्त कर सकें। मुझे समस्त बैंक कर्मचारियों पर बहुत गर्व है, और  आपके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूँ। मैं यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि आप आगे क्या करते हैं। एक बार फिर बधाई। कॉपरेटिव चेयरमैन शिवमोहन मौर्य ने बताया कि बैंक लगातार लाभ की ओर जा रहा है। यह अब उपलब्धि बैंक कर्मचारियों और बैंक के खाता धारकों की बदौलत हुई है। मौर्य ने कहा कि कोई भी काम यदि लगन और निष्ठा से किया जाए तो उसके परिणाम हमेशा सकारात्मक आते है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!