भरवारी l कोखराज थाना क्षेत्र में पुलिस और जिला प्रशासन की सख्त कार्रवाई के बावजूद ओवरलोड बालू ट्रकों का संचालन जारी है। मंगलवार सुबह कोखराज थाना क्षेत्र के परसरा चौराहे पर निर्माणाधीन सड़क पर दो ओवरलोड बालू लदे ट्रक की पहिया सड़क में धंस गए और एक-दूसरे के ऊपर गिर गए। हादसे में दोनों ट्रकों के चालक व परिचालक मामूली रूप से घायल हो गए, स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को नजदीकी अस्पताल में प्राथमिक उपचार करवाया l
कोखराज थाना क्षेत्र में यह घटना प्रशासन की लापरवाही को दर्शाती है। पिछले सप्ताह ही खनन और पुलिस विभाग ने अभियान चलाकर 13 ओवरलोड डंपर का चालान किया था। लेकिन फिर भी अवैध रूप से ओवरलोड ट्रकों का संचालन नहीं रुका। घटना के बाद मंझनपुर-मूरतगंज मार्ग पर जाम लगा रहा। सड़क निर्माण में लगी कंपनी की जेसीबी मशीन से बालू हटवाया ।
इस संबंध में कोखराज थाना प्रभारी चंद्रभूषण मौर्य ने बताया कि चार लोग मामूली घायल थे, जिनका इलाज हो गया, यातायात सामान्य है l