*कौशांबी* प्रयागराज जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी उमर पुत्र मोहम्मद राइस अपने साथी आला के साथ ईद के दिन अपने मामू के घर कोखराज थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव निवासी मोहम्मद नौसेफ के घर आए थे मामू से मिलने के बाद दोनों युवक बाइक से अपने घर जा रहे थे लेकिन रहस्यमय परिस्थितियों में दोनों बालक लापता हो गए और उनका मोबाइल दूसरे युवक के पास पहुंच गया कुछ देर बाद दोनों का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया मामू ने कोखराज पुलिस को दोनों बालकों के गायब होने की सूचना दी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बालकों की खोज शुरू की और सर्विलांस से उनके मोबाइल को ट्रेस शुरू किया पुलिस की जांच पड़ताल के बाद गायब हुए दोनों बालक अचानक प्रकट हो गए हैं बालक क्यों गायब हुए हैं किसकी साजिश थी और गायब करने के पीछे इन बालक और उनके परिवार रिश्तेदारों के क्या मंशा थी यह तमाम बातें बड़ी जांच का विषय है पुलिस ने बताया कि गायब दोनों बालकों को प्रयागराज जनपद के कौड़िहार से बरामद कर लिया गया है और परिजनों को सौंप दिया गया है पुलिस का कहना है कि बालको से पूछताछ की जा रही है।