मुख्यमंत्री से मिला संस्कृत शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल

 

*कौशांबी।* मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सोमवार को संस्कृत शिक्षक उत्थान समिति उत्तर प्रदेश का एक प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट की। प्रतिनिधि मण्डल में प्रदेश अध्यक्ष राजीव कुमार मिश्र, समिति के मुख्य संरक्षक एवं श्री दुर्गा देवी संस्कृत उत्तर माध्यमिक विद्यालय मंझनपुर, कौशाम्बी के साहित्य आचार्य डॉ दिवाकर मिश्र, महामंत्री रवीन्द्र कुमार मिश्र, जिला मंत्री सुषमा राय एवं उपाध्यक्षा सुश्री शशि दीक्षित उपस्थिति रहीं । प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री के समक्ष संस्कृत शिक्षकों की वर्तमान स्थिति से अवगत कराते हुए मानदेय संस्कृत शिक्षकों के हितार्थ उत्तमोत्तम व्यवस्थित क्रमबद्धता एवं माध्यमिक सेवा विनियमावली के अनुसार नियमितीरण ,सेवा सुरक्षा, महिला शिक्षिकाओं के प्रसूति अवकाश तथा स्थानीय जनपद स्तर पर मानदेय शिक्षकों की तत्कालीन समस्याओं को प्रमुखता से पटल पर लिखित एवं मौखिक रूप से निवेदित किया गया। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने गंभीरता पूर्वक विषय को सुना एवं सम्बन्धित विभागों को यथाशीघ्र निराकरण हेतु निर्देश देने का पूर्ण रूप से आश्वस्त किया।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!