खड़ी ट्रक में घुसी सीएनजी ऑटो चार घायल एक की मौत

 

*कौशाम्बी* महेवाघाट कोतवाली के टिकरा गांव के पास मंगलवार की शाम 4:00 बजे एक खड़े ट्रक में सवारी से भरी सीएनजी ऑटो जा घुसी हादसे में पांच लोग घायल हो गए हैं जिनमें इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई है दुर्घटना के बाद मौके पर आसपास के लोग पहुंचे मामले की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी गई मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है

जानकारी के मुताबिक ऑटो चालक अतीक अहमद 25 वर्ष निवासी मनमऊ कोतवाली मंझनपुर सीएनजी ऑटो में मंझनपुर से सवारी लेकर महेवा घाट होते हुए बांदा जा रहा था जैसे ही ऑटो चालक महेवा घाट थाना क्षेत्र के टिकरा गांव के पास पहुंचा सड़क किनारे खड़े ट्रक से सीएनजी ऑटो चालक टकरा गया हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई दुर्घटना देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे मामले की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी गई और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया

इस हादसे में सीएनजी ऑटो चालक अतीक सहित पीछे बैठी सवारी दयाल उम्र 55 वर्ष निवासी अतरौली जिला बांदा आरती उम्र 25 वर्ष नीरज उम्र 32 वर्ष निवासी जिला बांदा शिवदयाल उम्र 70 वर्ष पुत्र कायदे निवासी अतरौली अतर्रा जनपद बांदा सभी लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं आसपास के मौजूद लोगों ने ऑटो में फंसे सभी घायलों को बाहर निकल कर एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां शिवदयाल की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई जैसे ही जानकारी परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया वहीं घटना को अंजाम के बाद मौके से ट्रक सहित चालक फरार हो गया मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!