रामप्रताप दीक्षित कॉलेज में आयोजित हुई युवा समागम प्रतियोगिता

तिंदवारी (बांदा): बांदा जिले के तिंदवारी क्षेत्र में स्थित रामप्रताप दीक्षित कॉलेज में युवा समागम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। युवा प्रतियोगी परीक्षा के भव्य समागम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तिन्दवारी विधायक जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद राज्यमंत्री निषाद ने युवाओं को अपनी ऊर्जा शिक्षा की दिशा में लगाने एवं बड़ी परीक्षाओं में सफल हो कर विधानसभा का नाम रोशन करने के लिए उत्साहित किया।

राज्यमंत्री निषाद ने निःशुल्क मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना सहित सरकार की विभिन्न योजनाओं के प्रति युवाओ को जागरूक किया। रामकेश निषाद ने उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा में चयनित गगनदीप गुप्ता तिंदवारी, देव द्विवेदी परसौडा, मनीष कुशवाहा तिंदवारी, शोभित द्विवेदी खौडा, विकाश गुप्ता तिन्दवारी, अग्निवीर में चयनित कुलदीप सिंह गौर सैमरी, शैलेश कुमार उमरपुर को मेडल पहना कर शील्ड दिया एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

रामप्रताप दीक्षित कॉलेज

परीक्षा में प्रथम स्थान संध्या कुशवाहा मिरगहनी, द्वितीय स्थान गगन दीप तिंदवारी, तृतीय स्थान छवि लाल तिन्दवारी ने प्राप्त किया। डीएसपी राजू निषाद एवं डॉ अनिल त्रिपाठी ने बच्चों को सिविल सेवा में तैयारी करने वालों की काउंसिलिंग की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पदम श्री सम्मानित श्री उमाशंकर पाण्डेय (जल योद्धा) श्री राजनारायण द्विवेदी, जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी, मंडल अध्यक्ष अनूप तिवारी, चेयरमैन प्रतिनिधि रमेश साहू, राजू सिंह फौजी, वीरेन्द्र सिंह फौजी, अवधेश सिंह, आशाराम गुप्ता, अभय प्रताप सिंह परिहार, अनन्त प्रसाद मिश्रा, कुरौली प्रधान रत्नेश जी, पूर्व प्रधान विवेक सिंह, पुष्पेंद्र विश्वकर्मा, डॉ अनिल त्रिपाठी सहित ज्येष्ठ श्रेष्ठ समाज सेवी बन्धु उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के आयोजक कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने वाले नि: शुल्क उर्मिला लाइब्रेरी रामप्रताप दीक्षित महाविद्यालय परिवार एवं एवं आइडियल सभी कार्यकर्ताओं का इंस्टीट्यूट ने हृदय तल की गहराइयों से सभी का आभार जताया। युवा समागम प्रतियोगिता का संचालन यूपीएससी प्रवक्ता आशीष चंदेल द्वारा किया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!