खेत में लगी आग, किसान की एक बीघा गेहूं की फसल जलकर राख

 

चायल (कौशाम्बी): क्षेत्र के ग्राम मकदूमपुर काजी में सोमवार को बिजली विभाग की लापरवाही के चलते एक किसान की मेहनत पर पानी फिर गया। हाईटेंशन तार में आए शॉर्ट सर्किट के कारण खेत में आग लग गई, जिससे किसान राम सुरत पुत्र सिपाही लाल की एक बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर के समय अचानक बिजली के तारों से चिंगारी गिरने लगी और देखते ही देखते गेहूं के खेत में आग लग गई। तेज हवा के चलते आग तेजी से फैली और पूरी फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची, तब तक किसान की पूरी फसल नष्ट हो चुकी थी।

ग्रामवासियों का कहना है कि कई बार बिजली विभाग को जर्जर तारों को बदलने की शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। किसान राम सुरत ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। वहीं, स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर कड़ी नाराजगी जताई है और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!