बांदा: मुख्यमंत्री के आदेशों के क्रम में परिवहन विभाग बांदा द्वारा आज पीटीओ रामसुमेर यादव ने बसों के विरुद्ध विशेष चैंकिंग अभियान चलाया। इस विशेष अभियान के अंतर्गत दिनांक 31 मार्च 2025 को डबल डेकर बस UP 93DT 1318 सूरत से आ रही थीं, जिसे फुटकर सवारी, यात्री लिस्ट न होने के अभियोग में पपरेदा चौकी में निरूद्ध किया गया।
सूरत से आ रही बस डबल डेकर बस UP75 AT 0679 का ड्राइवर शराब पीकर गाडी चला रहा था। उसने एक कार को टक्कर मार क्षतिग्रस्त भी किया था। ड्राइवर को व्रीथ एनालाइजर मशीन से नापने पर 230 एल्कोहोल पाया गया। बस को कोतवाली देहात में सीज करते हुये ड्राईवर के विरुद्ध तहरीर दी गई। परिवहन विभाग बांदा एआरटीओ शंकरजी सिंह एवं पीटीओ रामसुमेर यादव के द्वारा ऐसे सभी वाहन चालको एवं स्वामियों को हिदायत दी गयी है। उन्होंने कहा है कि बिना उचित पेपर रजिस्ट्रेशन, मानक विहीन वाहनों का संचालन ना करें और यात्रियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ ना करें। उन्होंने सभी ड्राइवरों को शराब पीकर वाहन ना चलने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि चेकिंग के दौरान पकड़े जाने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।