कौशाम्बी: अपर जिलाधिकारी श्री अरूण कुमार की उपस्थिति में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कौशाम्बी एवं 11 पी० वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचक दल (एन डीआरएफ) वाराणसी द्वारा आज तहसील परिसर, मंझनपुर में भूकम्प आधारित विषय पर एक मॉक अभ्यास आयोजित किया गया। जिसमें सतह और बिल्डिंग के अंदर फंसे हुए लोगों को अपने तकनीकी और प्रशिक्षित तरीके से बाहर निकाला गया और निकटतम अस्पताल भेजने का मॉक अभ्यास किया गया। इसी प्रकार विल्डिंग के ऊपर फसें लोगों को भी निकाला गया। एन.डी.आर.एफ. के पास खोजी स्वान एवं तकनीकी खोज का पूर्ण प्रशिक्षण प्राप्त था, जिसके माध्यम से लोगों को बाहर निकालने का प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान इसीडेन्ट कमाण्डर श्री अजेन्द्र सिंह, उप जिलाधिकारी, मंझनपुर कौशाम्बी को इमरजेंसी ऑपरेशन सेन्टर से सूचना प्राप्त हुई कि जनपद में 7.2 रिक्टर स्केल का भूकम्प आया है, जिसमें तहसील कार्यालय मंझनपुर में 8-10 लोगों के फसे होने की सूचना प्राप्त हुई। इनके रेस्क्यू के लिए एन०डी०आर०एफ० से सम्पर्क कर, इसके बारे में सूचना दी गयी। तत्पश्चात एन०डी०आर०एफ० टीम जनपद में आई और अपने प्रशिक्षित जवानों के माध्यम से केनाइन सर्च, टेक्निकल सर्च कर मलबे में फंसे हुए 02 लोगों को स्टकबरल कटिंग कर सुरक्षित बाहर निकाला गया। 02 विक्टिम को हाईराइज बिल्डिंग से टेम्पोरेरी रोपवे के माध्यम से सुरक्षित निकाला गया। इसके अतिरिक्त अग्निशमन विभाग की टीम द्वारा भी 01 विक्टिम को सुरक्षित बाहर निकाल कर एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा गया। फायर टीम द्वारा सिलेण्डर की आग को फायर एक्सिटनग्यूसर के माध्यम से बुझाते हुए प्रदर्शित किया गया।
एन०डी०आर०एफ० से आये हुये अधिकारियों द्वारा राहत एवं बचाव के संबंध में विस्तृत चर्चा की गयी है, जिसमें जन जागरूकता पर विशेष जोर दिए जाने के विषय में बताया गया। इसीडेंट रिसपांस सिस्टम के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी, जिसमें विभिन्न विभागों की क्या-क्या जिम्मेदारियां होती है, यह भी अवगत कराया गया। एन०डी०आर०एफ० के अधिकारियों ने बताया कि यदि कोई आपदा आती है, तो शुरूआत के 8 घंटे खोज एवं बचाव के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं, इसके उपरान्त आयोजित गोष्ठी में सभी विभागों के प्रतिनिधियों ने मॉक अभ्यास के विषय में अपने अनुभव एवं सुधार के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा की। मॉक एक्सरसाइज में एन०डी०आर०एफ० से 35, अग्निशमन विभाग के 20 लोग, राजस्व विभाग से 15 लोग, चिकित्सा विभाग से 15, पंचायत से 2 पुलिस विभाग से 20, तहसील सदर से 50, होमगार्ड विभाग से 15, जिला चिकित्सालय से 5 एवं प्राथमिक विद्यालय के 30 बच्चे द्वारा प्रतिभाग किया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार सिंह, कमाण्डेन्ट श्री कृष्ण कुमार यादव, 11वीं वाहिनी वाराणसी (एन०डी०आर०एफ०), उप जिलाधिकारी मंझनपुर श्री अजेन्द्र सिंह, तहसीलदार मंझनपुर श्री संजय कुमार दुबे, प्रभारी अधिकारी अग्निशमन श्री अशोक यादव, ए०सी०एम०ओ० डॉ० पी०एन० यादव, नायब तहसीलदार श्री मोबीन अहमद, नायब तहसीलदार मंझनपुर श्रीमती मधु जैन, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद मझनपुर श्रीमती प्रतिभा सिंह, आपदा विशेषज्ञ कलेक्ट्रेट श्री दद्दन कुमार, रजिस्टार कानूनगो (दैवी आपदा) मंझनपुर श्री मनीष कुमार पाण्डेय, आपदा मित्र श्री नीरज साहू, आपदा मित्र श्री राहुल कुमार, आपदा मित्र श्री सूर्यभान एवं आपदा मित्र श्री पवन कुमार आदि मौजूद रहें।