वाराणसी :- पूर्वज राणा सांगा को लेकर दिए गए बयान पर एक तरफ जहां समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन माफी न मांगने पर अड़े है तो दूसरी ओर करणी सेना अपने पूर्वज के अपमान का बदला देने की चेतावनी दे रही है. पूरे प्रदेश में करणी सेना न्यायालय का सहारा ले रही है तो दूसरी ओर सपा कार्यकर्ता राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन भेजकर सांसद की सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे है. शनिवार सुबह सपा कार्यकर्ता जिला मुख्यालय वाराणसी पहुंचे डीएम के माध्यम से राज्यपाल को पत्र भेजा. एडीएम सिटी ने सपा कार्यकर्ताओं से ज्ञापन लिया.
समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ता हाथ में तख्तियां लेकर पहुंचे. जिस पर “दलितों पर हमला बंद करो, लोकतंत्र का सम्मान करो” जैसे स्लोगन लिखा था. जितेंद्र ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा संसद में मेवाड़ के राजा राणा सांगा पर दिए गए बयान के विरोध में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने 26 मार्च को पुलिस बल की उपस्थिति में आगरा स्थित उनके आवास पर चढ़कर तोड़फोड़ की और मकान को ध्वस्त करने का प्रयास किया गया. वहां पर खड़ी गाड़ियों में तोड़ फोड़ की और परिवार के लोगों को जान से मारने का प्रयास किया गया. ऐसे में हमारी मांग है कि उत्तर प्रदेश में दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं पर हर रोज हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए सशक्त कदम उठाया जाए.
सपा नेत्री पूजा यादव ने कहा कि करणी सेना के कार्यकर्ताओं का मनोबल इतना बढ़ गया है की जनता द्वारा चुने गए सांसद को धमकी और उनके घर पर तोड़फोड़ की जाती है. ऐसे में राज्यपाल से मांग की गई है कि राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन की सुरक्षा बढ़ाई जाए. तोड़फोड़ करने वाले दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए.
चेतावनी देते हुए कहा कि दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही ना होने पर समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी पार्टी पूरे उत्तर प्रदेश में दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं की सुरक्षा हेतु व्यापक आंदोलन करेगी।