उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर बाँदा में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की झलक

बाँदा: उत्तर प्रदेश के बाँदा जिले में दिनांक 25 मार्च 2025 से 27 मार्च 2025 तक उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूरे होने की ख़ुशी में भिन्न भिन्न जगहों पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सेवा, सुशासन व सुरक्षा पर आधारित सूचना एवं जनसंपर्क विभाग लखनऊ एवं बांदा के निर्देशन में आर सी योगा एंड पार्टी जादुई करिश्मों के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, नीतियों व उपलब्धियां गिनायी गयी। हर घर नल-हर घर जल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, कन्या सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह, खाद्यान्न पूर्ति, आदि योजनाओं नीतियों को जादू के माध्यम से रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा में दिखाकर लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया।

श्री योगा जी ने जल शक्ति मंत्री श्री रामकेश निषाद एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत एवम बांदा की जिलाधिकारी महोदया जे रीभा जी एवं मंच में बैठे सभी लोगों पर फूलों की बरसात कर दी गयी। मंत्री जी एवं जिला अध्यक्ष जी को फूलों की माला पहनकर उनका स्वागत किया गया। खचाखच भरे मेडिकल कॉलेज के हाल में सभी ने तालियां बजाकर इस सबका का खूब आनंद लिया।

“डबल इंजन की सरकार ने विकास की जगाई अलख” रामकेश निषाद

पैलानी तहसील सभागार में आयोजित केंद्र सरकार के दस वर्ष पूर्ण होने व राज्य सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। एस डी एम पैलानी शशिभूषण मिश्र व तहसीलदार पैलानी राधेश्याम सिंह ने जलशक्तिराज्य मंत्री रामकेश निषाद को बुके देकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया। वहीं मंत्री ने भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया। जिलाध्यक्ष भाजपा कल्लू सिंह राजपूत ने कहा कि केंद्र सरकार के दस वर्ष पूर्ण होने व राज्य सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने पर केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास की लकीर खींचने का काम किया है। उन्होंने आगे कहा कि जलशक्तिराज्य मंत्री रामकेश निषाद ने सिंधनकला के रपटा तुर्री नाला में दीर्घसेतु निर्माण के लिए 15 करोड़ रुपए की लागत से पुल की स्वीकृति प्रदान कराई है। वह प्रशंसनीय है।

बाँदा

एक दर्जन गांवो को बाढ के दौरान दस किलोमीटर का सफर कम हो जाएगा। जलशक्तिराज्य मंत्री रामकेश निषाद ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा इलाज के लिए 5 लाख रुपए का आयुष्मान कार्ड बनाकर गरीबो के हित में काम किया है।15 करोड़ लोगों को निशुल्क राशन मिल रहा है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री आवास, सड़कों का जाल बिछाने जैसे विकास को धरातल पर उतारने का काम किया है। यह सब डबल इंजन की सरकार में संभव हुआ है। एसडीएम पैलानी शशि भूषण मिश्र व तहसीलदार पैलानी राधेश्याम सिंह ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि तिंदवारी अजय प्रताप सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि जसपुरा महेश निषाद, ब्लॉक प्रमुख बडो़खर स्वर्ण सिंह सोनू, अमित सेंठ भोलू, राज नारायण दुवेदी, राकेश सिंह चौहान, मंडल अध्यक्ष जसपुरा साहिब सिंह क्षेत्र के दर्जनों कोटेदार मौजूद रहे।

आगामी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु बैठक

पुलिस अधीक्षक बाँदा अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में आगामी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद के समस्त थानों पर शान्ति समिति बैठक की गई। बैठक में सभी धर्मगुरुओं, जनप्रतिनिधियों व सम्भ्रान्त व्यक्तियों से वार्ता कर आगामी त्यौहारों चैत्र नवरात्रि, ईद-उल-फितर, रामनवमी आदिपर्वो को सकुशल सम्पन्न कराये जाने तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के सम्बन्ध में वार्ता की गयी। साथ ही सभी के सुझाव लिये गये। बैठक में सभी से आगामी त्यौहारो को शान्ति पूर्वक एवं परम्परागत तरीके से मनाने हेतु अपील की गयी। साथ ही किसी नई धार्मिक परम्परा को बिना अनुमति शुरु न करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

बाँदा

त्यौहारों के दौरान आयोजित होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों एवं जुलुसों को शान्ति व्यवस्था के साथ निर्धारित मार्गों एवं समय सीमा के अन्दर सम्पन्न कराने, ध्वनि विस्तारक यंत्रों का मानक के अनुसार प्रयोग करने के भी निर्देश दिये गये। अफवाहों पर ध्यान ना दें, सोशल मीडिया पर अराजकता फैलाने तथा साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वाले व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है तथा ऐसे लोगों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। किसी भी प्रकार की समस्या/घटना होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें।

पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों के भोज का आयोजन

प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के 08 वर्ष पूरे होने तथा महाकुंभ के को सकुशल संपन्न कराए जाने के उपलक्ष्य में पुलिस लाइन बांदा में आज दिनांक 27.03.2025 को पुलिसकर्मियों के लिए भोज (बड़ा खाना) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र एस राजेश व पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल सहित सभी राजपत्रित अधिकारियों द्वारा पुलिसकर्मियों को भोजन परोसा गया।

बाँदा

साथ ही पुलिस अधीक्षक बाँदा अंकुर अग्रवाल ने उनके साथ बैठ कर भोजन किया। इस अवसर पर श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक ने शानदार ड्यूटी कर महाकुंभ को सकुशल संपन्न करने में पुलिस कर्मियों के अथक परिश्रम एवं योगदान की सराहना की।

Leave a Comment

error: Content is protected !!