रानी दुर्गावती राजकीय मेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में पहुँचे नन्द गोपाल गुप्ता

बांदा: प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर रानी दुर्गावती राजकीय मेडिकल काॅलेज बाॅदा में आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मंत्री औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, निवेश प्रोत्साहन विभाग/प्रभारी मंत्री जनपद बाँदा श्री नन्द गोपाल गुप्ता (नन्दी जी) एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ‘‘प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति के 8 वर्ष’’ पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय समारोह कार्यक्रम में बडी संख्या में उपस्थित लाभार्थियों एवं जनसमूह को माननीय मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ने सम्बोधित किया। माननीय मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी के निर्देशन में सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास के अन्तर्गत विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों को धरातल पर संचालित किया जा रहा है, जिसका प्रभाव सभी लोगों को देखने को मिल रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय, आयुष्मान भारत योजना, किसान सम्मान निधि योजना, पीएम स्वनिधि योजना, श्रमिकों को टूल किट दिये जाने के साथ महिलाओं के हितों के लिए उज्जवला योजना, कन्या सुमंगला योजना, मातृत्व वन्न्दन योजना संचालित की गयी हैं। जिससे महिलाओं, युवाओं, श्रमिकों, किसानों एवं अन्य वर्ग के लोगों को बिना किसी भेदभाव के साथ योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पारदर्शी तरीके से पुलिस भर्ती एवं अन्य भर्तियां बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए संचालित की जा रही हैं। विगत 8 वर्षों में 8.5 लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी तथा 3.75 लाख लोगों को संविदा पर नौकरी मेरिट के अनुसार बिना किसी भेदभाव के प्रदान की गयी है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सुरक्षा, सुशासन समृद्धि के साथ धार्मिक आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों तथा पर्यटकों को आकर्षित करने में देश में प्रथम स्थान पर है।

अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, कृषि निवेशों में किसानों को देय अनुदान, राष्ट्रीय शिक्षा निति तथा देश में ऐथनाल के उत्पादन व आपूर्ति करने एवं कौशल विकास निति को लागू करने में उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की डबल इंजन की सरकार सभी वर्गों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है।

नन्द गोपाल गुप्ता

माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश में आतंकवाद पर नियंत्रण किये जाने के साथ ही प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में कानून व्यवस्था में बेहतर सुधार करते हुए गुुन्डों/माफियाओं से लोगों को राहत दिलाने का महत्वपूर्ण कार्य निरन्तर किया जा रहा है, जिससे प्रदेश में शान्ति एवं अमनचैन का माहौल बना है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था में सुधार होने से प्रदेश में नये उद्योगों की स्थापना एवं निवेश में उद्यमी अपने उद्योग स्थापित करने हेतु निवेश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि महाकुम्भ के सफलतापूर्वक आयोजन से विश्व में देश व प्रदेश की साख बढी है और सांस्कृतिक एवं पौराणिक आस्था के प्रति लोगों के प्रति लोगों का विश्वास बढा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की एक ट्रिलियन की अर्थ व्यवस्था को बनाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशन में निरन्तर कार्य किये जा रहे हैं। इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढाने के साथ प्रदेश में कई एक्सप्रेस वे एवं राष्ट्रीय राजमार्गों, पुलों का निर्माण कार्य तेज गति से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 6 महानगरों में मेट्रो का निर्माण कार्य प्रगति पर है। तीन नये नगर निगम बनाये जाने के साथ ही महानगरों में नगरपालिका की स्मार्ट सिटि योजना द्वारा महत्वपूर्ण विकास कार्य तेज गति से किये जा रहे हैं। सरकार द्वारा गरीबों के इलाज हेतु आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत 5 लाख तक की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा दिये जाने के साथ, 15 करोड़ लोगों को निःशुल्क राशन वितरण, 2.86 करोड किसानों को किसान सम्मान निधि एवं गरीब छात्र/छात्राओं को चिकित्सा शिक्षा सुविधा दी जा रही है।

कार्यक्रम में उन्होंने माननीय जनप्रतिनिधियोें एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों केा चेक/प्रमाण पत्र वितरित किये गये, जिसमें आंगनबाडी कार्यकत्री पद पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्रों वितरण किया गया, जिसमें मंजू देवी, गीता देवी, अर्चना, वन्दना कुशवाहा आदि लाभार्थियों को प्रदान किया गया।
नन्द गोपाल गुप्ता

कार्यक्रम में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को टूलकिट वितरण एवं उज्जवला योजना के लाभार्थियों को भी लाभान्वित किया गया। किसान दुर्घटना बीमा योजना के लाभार्थी श्रीमती उर्मिला, रामलली, सियालली, सुनीता एवं नर्वदा को 5-5 लाख रूपये की धनराशि का चेक तथा दैवीय आपदा योजना में श्रीमती रिंकी लोध, प्रीती, रूखमणी, पूनम देवी को 4-4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता के चेक का वितरण किया गया। इसके साथ ही इनवेस्ट यूपी में निवेश करने वाले द्वारा निवेशकों क्रमशः श्री वैभव रस्तोगी को फ्लोर मिल, कपिल तिवारी कैरीबैग निर्माता तथा श्री आलोक तिवारी नये निवेशक को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में अन्य लाभार्थी श्रीमती बन्दिया, रामदुलारी, मंजू, अनुराधा तथा चन्द्रभान को मुख्यमंत्री आवास योजना, श्रीमती मर्जीना, जुबेदा, शबीना खातून को प्रधानमंत्री आवास योजना, श्री जुगुल किशोर, शाहीन बेगम, काजल, नीलम सेन को आयुष्मान गोल्डन कार्ड, श्रीमती ज्ञानू सोनकर, गीता, कमला, अन्नू देवी को राशन कार्ड का वितरण किया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!