पुलिस का आतंक डिप्टी सीएम के रिश्तेदार को बेरहमी से पीटा

 

*डिप्टी सीएम के रिश्तेदार हो तो क्या हुआ !पेल कर मारेंगे हम हैं चौकी के कारखास शुभम गुप्ता,देवेंद्र भारद्वाज*

*डिप्टी सीएम के रिश्तेदार को पुलिस चौकी के कारखास सिपाहियो ने दबंगों के साथ जमकर धुना,नगर पंचायत में मचा रहा हड़कंप*

*कौशांबी।* डिप्टी सीएम का एक रिश्तेदार सोमवार की शाम नगर पंचायत अझुवा में सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने आया था किसी बात पर उसका विवाद नगर के बिगड़े नवाबों से हो गया उसने बिगड़े नवाबों से किसी तरह मामले को हल कर लिया उसी समय अचानक पुलिस चौकी अझुवा के कारखास सिपाही देवेंद्र भारद्वाज ने डिप्टी सीएम के रिश्तेदार को बाइक में बैठा लिया और चौकी का रुख किया तभी रात्रि में किसी मोहब्बत की दुकान रूपी साथी के यहां खाना खा कर शुभम गुप्ता पहुंच गया और सिपाही बेल्ट निकालकर कर डिप्टी सीएम के रिश्तेदार को पीटने लगा लात मार कर थप्पड़ों की बरसात कर दी पिटने वाला व्यक्ति बार बार बता रहा कि उसका मामला खत्म हो गया वह डिप्टी सीएम का रिश्तेदार है लेकिन मनबढ़ सिपाही शुभम गुप्ता उसे जबरिया बाइक में बिठाकर चौकी ले गया थोड़ी ही देर में फोन घनघनाने पर उस युवक को छोड़ दिया गया आज मंगलवार को दिनभर इस मारपीट और चौकी के कारखास सिपाहियों की चर्चा होती रही राष्ट्रीय राजमार्ग अझुवा के तमाम लोगों ने बताया की राष्ट्रीय राजमार्ग में पुल या फ्लाईओवर नहीं बना जिससे गाड़ी दूसरे गाड़ी से अक्सर टकरा जाती है समझौता नहीं होने पर लोग पुलिस का सहारा लेते हैं यहीं से हल्का के दो सिपाही देवेंद्र भारद्वाज शुभम गुप्ता का खेल भी शुरू हो जाता है डरा धमका कर जमकर वसूली करते हैं क्षेत्र में जितने भी अवैध कार्य होते हैं इन दो सिपाहियों के संरक्षण में होता है जिसकी शिकायत नगर पंचायत के वरिष्ठ नागरिकों ने शासन सत्ता के पदाधिकारियों को भी दी लेकिन क्या मजाल इन सिपाहियों का बाल बांका नहीं हो सका है!!

नगर पंचायत अझुवा स्थित अझुवा चौकी के कारखास सिपाहियों के आतंक से क्षेत्र वासी त्रस्त हो गए हैं चौकी के कारखास सिपाही शुभम गुप्ता का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जो मामले की निपटारे हेतु करारे नोट गिनकर माथे पर लगाकर जेब में भरते हुए दिख रहा है उक्त वीडियो वायरल होने के बाद भी उसका बाल बांका नहीं हो सका है आखिर जिले के उच्च अधिकारियों की क्या मजबूरी है ?? यह क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!