*मुकदमा दर्ज होने के बाद चौकी के अगल-बगल घूमते रहे हमलावर थाना और चौकी पुलिस की भूमिका पर खड़े हुए बड़े सवाल*
*कौशाम्बी।* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज चिकवन का पुरवा की एक महिला पर 16 फरवरी को प्राण घातक हमला हुआ था जिसमें महिला को गंभीर चोटें आई थी मामले में महिला ने मुकदमा दर्ज कराया था लेकिन मुकदमे के बाद भी हमलावरो को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया पुलिस चौकी के आसपास हमलावर खुलेआम घूम रहे थे 25 फरवरी की सुबह नामजद उन्ही हमलावरों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दिनदहाड़े महिला को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया है महिला की हत्या के बाद चौकी और थाना पुलिस की भूमिका पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं खुलेआम कानून की धज्जियां हमलावरों ने उड़ाई है एक बार फिर कानून व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं।
जानकारी के मुताबिक विधवा कैलाशिया देवी पत्नी स्वर्गीय रामदास निवासी चिकवन का पूरा मजरा सैता थाना संदीपन घाट 16 फरवरी 2025 को खेत से लौट रही थी महिला पर गांव के लखन व उनका बेटा रामनरेश व अमन तथा उसकी मां विजमा वा रमाकांत की पत्नी रीता देवी व बेटी कुल्लू वह गोगा ने मिलकर विधवा कैलाशिया पर लाठी डंडा से हमला किया था जिससे उसे गंभीर चोटे आई थी इस मामले में संदीपन घाट थाना पुलिस ने 17 फरवरी को मुकदमा अपराध संख्या 28 सन 2025 अभिलेखों में दर्ज कर लिया लेकिन हमला करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया मुकदमा दर्ज कराए जाने के बाद मुकदमा में सुलह समझौते का दबाव बनाने के लिए महिला को बार-बार धमकाया जा रहा था महिला मुकदमा वापस लेने को तैयार नहीं थी जिस पर 25 फरवरी की सुबह 9:00 बजे महिला के घर में अमन आदि लोग पहुंचे और महिला पर लाठी डंडे से हमला कर उसको मौत के घाट उतार दिया है दिनदहाड़े हत्या की घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है मामले की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है महिला की हत्या के बाद परिवार में कोहराम मचा है कैलाशिया की हत्या के बाद एक बार फिर थाना और चौकी पुलिस के कारनामे से कानून व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं।