ससुराल गए युवक की पेड़ पर लटकी मिली लाश

 

*सवाल खड़े हैं कि क्या युवक आत्महत्या करने गया था ससुराल पत्नी से चल रहा था विवाद*

*महेवाघाट कौशाम्बी* महेवा घाट थाना क्षेत्र के अँधावा गांव में एक युवक की पेड़ से लटकी लाश मिली है सूचना पर मौके पर भीड़ लग गई है मामले की सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस भी मौके में पहुंच गई है पुलिस में मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मृतक मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के खेरवा गांव का रहने वाला है और उसकी ससुराल महेवाघाट थाना क्षेत्र के अँधावा गांव में थी जहां 3 दिन पहले वह ससुराल गया था जबकि उसका अपनी पत्नी से पहले से विवाद चल रहा था अब सवाल खड़े हो गए हैं कि क्या पत्नी से विवाद के बाद आत्महत्या करने के लिए युवक ससुराल गया था या फिर युवक की मौत के पीछे बड़ी कहानी है।

जानकारी के मुताबिक मंझनपुर को कोतवाली क्षेत्र के खेरवा गांव निवासी वसंत लाल उम्र 38 वर्ष पुत्र छोटकू की ससुराल महेवाघाट थाना के अँधावा गांव में है पत्नी से लगातार विवाद चल रहा था और पत्नी मायके में रहती है तीन दिन पहले वह ससुराल गया था वहां क्या बातचीत हुई कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है मंगलवार की सुबह गांव के बाहर सुनसान स्थान में बगीचे में बसंत लाल का शव पेड़ में डोरी के सहारे लटक रहा था पेड़ पर शव लटके होने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई मामले की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पुलिस पहुंची तो मालूम चला कि युवक ससुराल आया था पेड़ पर लटक रहा है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मृतक की पत्नी ने आत्महत्या किए जाने की तहरीर पुलिस को दी है वहीं मृतक के घर के लोगों ने हत्या किए जाने की आशंका जाहिर की है युवक की मौत के बाद बड़े सवाल खड़े हो गए हैं कि क्या युवक केवल आत्महत्या करने के लिए अपने ससुराल गया था जो बड़ी जांच का विषय है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!