10.09 करोड़ से भरवारी के सभी 25 वार्डों में कराए जाएंगे 73 विकास कार्य

15वें वित्त आयोग के बजट से कराया जाएगा काम, शुरु हुई टेंडर प्रक्रिया l

भरवारी/कौशाम्बी: नगर पालिका भरवारी के सभी 25 वार्डों में अलग-अलग 73 विकास कार्य कराए जाएंगे। सीसी रोड, नाली-नाला निर्माण और पेयजल की पाइप लाइन से लेकर स्कूलों में रैन वॉटर हार्वेस्टिंग के काम इसमें शामिल हैं। 15वें वित्त आयोग के बजट से होने वाले इन कार्यों पर तकरीबन 10.09 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। नगर पालिका परिषद क्षेत्र में 15वें वित्त आयोग (निर्दिष्ट अनुदान, बुनियादी अनुदान व 02 प्रतिशत स्टांप शुल्क)के 1009 लाख रुपये से 73 विकास कार्य कराने की तैयारी है। सीसी रोड, नाली-नाला निर्माण और पेयजल की पाइप लाइन से लेकर वार्डो के अन्य कई काम इसमें शामिल हैं। नगर पालिका की ओर से टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। महीने भर में कार्य शुरू होने की उम्मीद है।

नगर पालिका परिषद क्षेत्र में प्रस्तावित विकास कार्यों को जिलाधिकारी ने मंजूरी दी है। विकास कार्यों के तहत नगर के पांच प्राथमिक विद्यालयों व एक पीएचसी में ही रैन वॉटर हार्वेस्टिंग (वर्षा जल को एकत्रित करना और उसे बाद में उपयोग के लिए संग्रहित करना, यह एक ऐसी तकनीक है जो वर्षा जल को बहने से रोककर उसे इकट्ठा करती है, ताकि इसका उपयोग पानी की कमी की स्थिति में किया जा सके या भूजल को रिचार्ज करने में मदद मिल सके), यात्रियों के लिए रैन बसेरा, पुरुष महिला अलग अलग शौचालय सहित अन्य कई विकास कार्य होगे जिसका टेंडर प्रक्रिया दो मई से शुरू होकर तेईस मई तक चलेगी, उसके बाद टेंडर मिलते ही ठेकेदार विकास कार्य को शुरू करेगे l दरवेशपुर के वरुण तिवारी, बिसारा के सौरभ, शिवा ने कहा कि नगर अभी विकास में काफी पिछड़ा है। इन कार्यों के होने से समस्याओं को कुछ तो निराकरण होगा।

— ये कार्य होगे
– इंटरलॉकिंग व सीसी सड़क साथ में यू आकार वाली नाली कुल संख्या 40
– पेयजल आपूर्ती हेतु दो एचपी के पंप हाउस साथ में दस हजार लीटर की पानी की टंकी कुल 02 , 7.5एचपी का एक पंप हाउस व 17.5 एचपी के छह पंप हाउस साथ में बरामदा व शौचालय भी l
– पेयजल आपूर्ती हेतु पाइप लाइन विस्तार सात वार्डो में l
– पेयजल आपूर्ती हेतु नए पचास हैंड पंप व पुराने पचास हैंड पंप का रिबोर l
– शौचालय सामुदायिक पुरुष व पिंक शौचालय सामुदायिक का निर्माण l
– रैन वॉटर हार्वेस्टिंग की संख्या छह l
– तालाब में साफ सफाई हेतु निर्माण व ठोस कचरे को व्यवस्थित तरीके से इकट्ठा करना, उपचार करना, और उसका निपटान करना।
– सीएचसी मूरतगंज में रैन बसेरा व सामुदायिक शौचालय का निर्माण l

Leave a Comment

error: Content is protected !!