भरवारी/कौशाम्बी: कोखराज थाना क्षेत्र के रसूलपुर गिरसा में सोमवार की बीती रात में चोरों ने चार घरों में सेंध काटकर चोरी कर पुलिस को दी चुनौती, घटना स्थल से पांच सौ मीटर की दूरी रसूलपुर गिरसा चौराहा पर रात में रहती है पीआरवी की गाड़ी, सूचना पर पहुंची सिंघिया चौकी पुलिस जांच में जुटी l
कोखराज थाना क्षेत्र के वॉर्ड पांच पंडित गिरधारी लाल मेहता नगर के रसूलपुर गिरसा के रहने वाले रतिराम पुत्र स्व बड़ेलाल, रजनीश सरोज पुत्र स्व मोहन, मोहम्मद जाहिद पुत्र स्व हनीफ व मोहम्मद रशीद पुत्र स्व लल्लन शाह के घरों में सोमवार की बीती रात में चोरों ने घर के पिछे की पक्की दिवाल में सेंध काटकर चोरों ने पीड़ितों रतिराम पुत्र स्व बड़ेलाल के घर से एक लाख, सत्तर हजार रुपए नगद खेत गिरवी रखा था उसी छुड़ाने के बाद रखे थे, चैन पट्टी, छागल, करधनी सहित लगभग लाखों के जेवरात l रजनीश सरोज पुत्र स्व मोहन बीस हज़ार नगद, सोने की लाकिट, चांदी की पायल, छागल सहित लगभग पचास हज़ार के गहने l मोहम्मद जाहिद पुत्र स्व हनीफ पीतल के बर्तन (लगभग दस हजार), बारह हजार रुपए नगद व मोहम्मद रशीद पुत्र स्व लल्लन शाह नगद दस हजार, चांदी के गहने जिनकी कीमत लगभग पचास हजार रुपए कीमत के उठा ले गए l सूचना पर पहुंचे सिंघिया चौकी प्रभारी ने जांच कर शुरू कर सूचना उच्चाधिकारियों को दी, सूचना पर थाना प्रभारी चंद्रभूषण मौर्य, सीओ सिराथू अवधेश कुमार विश्वकर्मा व फील्ड यूनिट की टीम पहुंच कर जांच में जुटी l
दो बार जांच करने पहुंची फील्ड यूनिट
रसूलपुर गिरसा में हुई सोमवार की बीती रात में चार घरों में हुई चोरी की घटना की जांच करने को फील्ड यूनिट व सर्विलांस टीम सुबह दस बजे पहुंची और जांच कर चली गई, दोबारा फिर से फील्ड यूनिट ग्यारह बजे पहुंची और जांच में जुट गई, इस दौरान सीओ सिराथू अवधेश कुमार विश्वकर्मा मौजूद रहे l