जल सेवा निःशुल्क कैम्प का हुआ शुभारंभ

प्रयागराज: उत्तर मध्य रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा दिनांक 05.05.2025 से 30.06.2025 तक निःशुल्क जल सेवा सर्विस कैम्प को आयोजित करने के लिये आज श्रीमती आयूषी भटनाकर, उपाध्यक्ष, उत्तर मध्य रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा उद्घा टन किया गया। इस निःशुल्क जल सेवा सर्विस कैम्प को तीनों जिलों में संस्था के समस्त रोवर्स, रेंजर्स एवं स्काउटर्स व गाइर्ड्स द्वारा स्टेशनों पर ट्रेनों मे यात्रा कर रहे यात्री विशेष तौर पर सामान्य श्रेणी के यात्रियों को बढ़ -चढ़ कर सेवायें दी जायेगी।

इस अवसर पर प्रयागराज जं के स्टेशन डायरेक्टर श्री वी. के. द्विवेदी, सुश्री मंजू जोशी, राज्य संगठन आयुक्त (गाइड) उत्तर मध्य रेलवे, जिला संगठन आयक्त (स्काउट) श्री सतपाल सिंह, जिला प्रशिक्षण आयुक्त (गाइड) प्रयागराज श्रीमती नूरी सिद्दीकी, सहा जिला सचिव श्री मनोज कुमार यादव, तथा स्काउट-गाइड एवं रोवर रेंजर के अलावा मुख्यालय, युनिट सूबेदरगंज एवं प्रयागराज यूनिट से निःशुल्क जल सेवा करने हेतु आये समस्त लीडर, पर्यावरण एवं ग़ृह व्यवस्था अनुभाग के स्टॉफ , सहित लगभग 35 सदस्यों से भी अधिक लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!