प्रयागराज : अपर जिलाधिकारी श्री सत्यम मिश्रा जी के द्वारा होली के त्यौहार के विषय में बुलाई गई बैठक में प्रयागराज व्यापार मंडल ने अपनी बातों को रखते हुए चार सूत्रीय ज्ञापन दिया जिसमें कि प्रमुख रूप से होली शादी और बच्चों के जन्म के समय किन्नरों के द्वारा जबरन वसुली और बदतमीजी, कुंभ मेला के समय RTO के द्वारा बड़ी गाड़ियों के लिए शुरू किए गए एंट्री सिस्टम को तत्काल बंद करने ,शहर में मच्छरों के आतंक को कम करने के लिए फॉगिंग और कवर्ड नालियों को खुलवाकर उनकी सफाई और एंटी लार्वा का छिड़काव की मांग किया गया साथ ही यह भी कहा गया ही त्योहारों पर फूड और सैंपलिंग विभाग द्वारा छोटे व्यापारियों का शोषण ना किया जाए।
जिलाध्यक्ष सुशांत केसरवानी के नेतृत्व में पहुंचे व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवधेश निषाद, प्रभारी गंगापार सुरेश चौरसिया, जिला उपाध्यक्ष शिव जी साहू,युवा जिलाध्यक्ष प्रियंक कुमार गुप्ता अंशु,महानगर अध्यक्ष संतोष गुप्ता ,वरिष्ठ महामंत्री जिला अखिलेश केसरवानी,जिला महामंत्री प्रशांत पांडे,जिला महामंत्री अखिलेश मिश्रा आदि व्यापारी मौजूद रहे माननीय अपर जिलाधिकारी जी ने उक्त बातों को सुनने के बाद आश्वाशन दिया कि व्यापारियों की मांगों का निराकरण किया जाएगा बैठक में अन्य व्यापार मंडल के प्रमुख पदाधिकारी भी मौजूद रहे।