*अनावश्यक हुड़दंग न करें, शांतिपूर्वक मनाएं त्यौहार।*
कौशाम्बी। आज दिन बुधवार को पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि होली का पर्व हमारे लिए हर्षोल्लास का त्यौहार है, किंतु अति उत्साहित होकर त्यौहार पर अनावश्यक हुड़दंग न करें, महिलाओं के साथ अभद्रता न हो, अजनबी लोगों के साथ जबरन होली खेलें और नशीले पदार्थों से दूरी बनाएं।
उन्होंने ने कहा कि अक्सर होली खेलते समय अजनबी लोगों पर रंग डाल देते हैं अथवा उनके साथ बुरा न मानो होली है कहकर उन्हें परेशान कर देते हैं जो सही नहीं है क्योंकि अन्य व्यक्ति किन परिस्थितियों में हैं और कहां जा रहा है यह जाने बगैर उस पर रंग डालने से परेशानी खड़ी हो जाती है। इसलिए हमें ऐसा करने से बचना चाहिए,इसके अलावा उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई व्यक्ति मादक पदार्थ का सेवन करके उत्पात मचाते हुए पकड़ा गया तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी, इसलिए नशे से दुर रहें, त्यौहार को शांतिपूर्वक मनाएं,आपत्तिजनक, विवादित और अनावश्यक टिप्पणी न करें और नशा करके वाहन न चलाएं जिससे कोई अप्रिय घटना न घटे।