तहसील सिराथू का डीएम ने औचक निरीक्षण कर लिया व्यवस्थाओं का जायजा

 

*जिलाधिकारी ने धारा 24 एवं 116 की लगभग 25 पत्रावलियों की जाँच की, जिसमें कुछ पत्रावलियां लम्बित पायी गयी, लम्बित पत्रावलियों में आख्या शीघ्र प्रस्तुत करने के दिये निर्देश*

*कौशाम्बी।* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा आज तहसील सिराथू का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सिराथू योगेश कुमार गौड, उप जिलाधिकारी न्यायिक मांज अख्तर, तहसीलदार सिराथू अनन्त राम अग्रवाल एवं नायब तहसीलदार सुश्री अंकिता पाठक व अतुल कुमार वर्मा उपस्थित रहें निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने लेखपाल राजस्व निरीक्षक कक्ष में उपस्थित लेखपालों एवं तहसील परिसर में उपस्थित राजस्व निरीक्षक धर्मपाल सिंह के बस्ते तथा रवि विश्वकर्मा के बस्ते के अभिलेखों की जाँच की। उन्होंने धारा 24 एवं 116 की लगभग 25 पत्रावलियों की जाँच की, जिसमें कुछ पत्रावलियां लम्बित पायी गई। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि धारा 24 एवं 116 की पत्रावलियों में शीघ्र आख्या प्रस्तुत करें एवं समस्त लेखपाल तथा राजस्व निरीक्षक निर्धारित समय से कक्ष में बैठकर अपने कार्यों का सम्पादन करें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने तहसील परिसर में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के भी निर्देश दियें। उन्हांने उपस्थित सभी लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक को जनता के कार्यों को समयबद्ध एवं सुगमतापूर्वक सम्पादित करने के निर्देश दियें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!