नाले में मिला 5-6 दिन पुराना अज्ञात शव, फील्ड यूनिट जांच में जुटी

कौशांबी: दिनांक 8 जुलाई 2025 को पीआरबी 5767 को सूचना मिली कि थाना महेवाघाट क्षेत्र के अंतर्गत अहिरन का पुरवा के पास पेट्रोल पंप से पहले नाले में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।स्थानीय लोगों से पहचान कराने का प्रयास किया गया, लेकिन शव करीब 5-6 दिन पुराना प्रतीत हो रहा था, जिससे उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। शव सड़ी-गली अवस्था में पाया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए फील्ड यूनिट को मौके पर बुलाया गया|

थाना अध्यक्ष महेवाघाट भानु प्रताप सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस द्वारा शिनाख्त के प्रयास जारी हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!