कौशाम्बी: उप कृषि निदेशक श्री सतेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया है कि कृषि विभाग द्वारा संचालित नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में जनपद में 01 बी0आर0सी0 (बायो रिसोर्स सेन्टर) का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्राकृतिक संसाधनों को सफलतापूर्वक अपनाने के लिए पशु और पौधों पर आधारित प्राकृतिक संसाधनों की तैयारी के लिए पशुधन और पौधों तक पहुँच महत्वपूर्ण है, इसलिए स्थानीय स्तर पर उद्यम मॉडल में एन0एफ0 इनपुट के उत्पादन और आपूर्ति के लिए 01 आवश्यकता-आधारित बी0आर0सी0 (बायो रिसोर्स सेन्टर) स्थापित करने और प्राकृतिक खेती (एन0एफ0) अपनाने के इच्छुक किसानों और जो स्वयं इन्हे तैयार करने की स्थिति में नहीं है, उन्हें सहायता प्रदान करने का प्रस्ताव है। बी0आर0सी0 को ग्राम पंचायत में गोशालाओं, एन0एफ0 किसानों, एफ0पी0ओ0, एस0एच0जी0, पैक्स सहकारी समितियों, स्थानीय ग्रामीण उद्यमी आदि द्वारा संचालित किया जाएगा। बी0आर0सी0 (बायो रिसोर्स सेन्टर) संचालन हेतु योजनान्तर्गत रूव 01 लाख धनराशि की सहायता राशि का प्राविधान है।
अतः उपरोक्त इच्छुक कृषकों एवं संस्था जो कि प्राकृतिक संसाधनों को सफलतापूर्वक अपनाने के लिए पशुधन और पौधों पर आधारित प्राकृतिक संसाधनों की स्थानीय स्तर पर उद्यम मॉडल में एन0एफ0 इनपुट के उत्पादन और आपूर्ति के लिए बी0आर0सी0 (बायो रिसोर्स सेन्टर) स्थापित है वह भी अपना आवेदन बायो इनपुट रिसोर्स से तैयार किये गये इनपुट्स के फोटोग्राफ सहित दिनांक-07.07.2025 सायं 05ः00 बजे तक उप कृषि निदेशक कार्यालय-कौशाम्बी को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करा दें। ताकि जनपद स्तर पर गठित समिति से चयन कराकर कार्यक्रम को संचालित किया जा सके।