जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने आगामी त्यौहार के मद्देनजर कई क्षेत्रों का भ्रमण कर, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

कौशाम्बी: जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी व पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्वारा जनपद में आगामी त्यौंहार, श्रावण मास/कांवड़ यात्रा तथा मोहर्रम को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाए जाने के दृष्टिगत थाना संदीपनघाट क्षेत्रांतर्गत कस्बा मूरतगंज में पैदल गस्त/भ्रमण करते हुए मोहर्रम के जुलूस के मार्गों का निरीक्षण किया गया। भ्रमण के दौरान थाना सांदीपनघाट के ग्राम कासिया, चिकवन का पूरा, शेरगढ़ में ताजिया रखने के स्थान का अवलोकन करते हुए ताजियादारों एवं संभ्रांत व्यक्तियों से वार्ता की गई। तत्पश्चात इसी क्रम में थाना चरवा अन्तर्गत सैय्यद सरावां में भी ताजिया रखने के स्थान एवं जुलूस का मार्गो का निरीक्षण करते हुए ताजियादारों एवं अन्य संभ्रांत व्यक्तियों से वार्ता की गई तथा उन्हें सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया गया। आगामी त्यौंहारो को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने हेतु आम जनमानस से अपील करते हुए अफवाहों पर ध्यान न देने की बात कही गई। आगामी त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने हेतु सर्वसम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान उपजिलाधिकारी चायल, क्षेत्राधिकारी चायल, थानाध्यक्ष संदीपनघाट, प्रभारी निरीक्षक चरवा एवं अन्य सम्बन्धित पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!