प्रयागराज में माफिया भू-माफिया और उनके करीबियों पर पुलिस और राजस्व विभाग ने कार्यवाही की शुरुआत करते हुए माफिया अतीक अहमद के साडू इमरान ज़ेई और उनके भाई जीशान जानू के खिलाफ करेली थाने में दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इमरान और जीशान उर्फ जानू ने बक्शी मोडा मे सीलिंग की जमीन पर प्लाटिंग की थी। जिसपर ACP राजकुमार मीणा ने राजस्व टीम के साथ मौके पर जाकर जांच पड़ताल किए थे। जिसमें शिकायत सही पाई गई। लेखपाल की तहरीर पर दोनों के खिलाफ करेली थाने मे मुकदमा दर्ज किया गया। इसी तरह ACP राजकुमार मीणा ने ऐनुद्दीन पुर में 2021 मे कुर्क जमीन पर निर्माण की शिकायत पर स्थालीय निरीक्षण किया और राजस्व विभाग की टीम को मौके पर बुलाकर नाप-जोख कराया गया।जिसमे साफ हुआ की इमरान, जानू व अन्य लोगो ने कुर्क जमीनों पर निर्माण किया हैं। इस मामले में इंस्पेक्टर राजेश मौर्या ने स्वयं वादी बनकर दोनों के खिलाफ नामजद करते हुए FIR दर्ज की हैं।
