थाना फाफामऊ पुलिस टीम द्वारा 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के 11 स्टील प्लेट (04 फिट*08 फिट) बरामद

प्रयागराज: थाना फाफामऊ पर पंजीकृत मु0अ0सं0-169/2025 धारा-303(2) भा0न्या0सं0 से सम्बन्धित 02 वांछित अभियुक्त 1. इमरान अहमद पुत्र मकमूल अहमद निवासी महदौरी थाना शिवकुटी कमिश्नरेट प्रयागराज 2. विकास पुत्र महेश निवासी ग्राम कोरसंड थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज को थाना फाफामऊ पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक-25.06.2025 को थाना फाफामऊ क्षेत्रान्तर्गत बेला कछार के पास से गिरफ्तार किया गया तथा उपरोक्त अभियुक्तों के कब्जे से 11 स्टील प्लेट (04 फिट*08 फिट) बरामद किया गया । उक्त बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा-317(2) भा0न्या0सं0 की बढ़ोत्तरी कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।

उल्लेखनीय है कि थाना फाफामऊ क्षेत्रान्तर्गत गोहरी रोड क्रासिंग के पास अण्डर ब्रिज निर्माण हेतु रखे गये स्टील प्लेट (04 फिट*08 फिट) में से 11 स्टील प्लेट  दिनांक-19.06.2025 की रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा  चोरी कर लिया गया था , जिसके सम्बंध में थाना फाफामऊ पर प्राप्त तहरीर के आधारा पर मु0अ0सं0-169/2025 उपरोक्त पंजीकृत किया गया था ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-

  1. इमरान अहमद पुत्र मकमूल अहमद निवासी महदौरी थाना शिवकुटी कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 37 वर्ष ।
  2. विकास पुत्र महेश निवासी ग्राम कोरसंड थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 20 वर्ष ।

सम्बंधित अभियोग का विवरण-

मु0अ0सं0-169/2025 धारा-303(2) भा0न्या0सं0 व बढ़ोत्तरी धारा-317(2) भा0न्या0सं0 थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज ।

बरामदगी का विवरण-

चोरी के 11 स्टील प्लेट

Leave a Comment

error: Content is protected !!