कौशाम्बी : कौशाम्बी पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत, करारी थाना पुलिस टीम ने 23 जून 2025 को रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम सत्यम उर्फ रुद्रप्रताप पुत्र इंद्रपाल उर्फ इंदल है, जो ग्राम अमीनपुर संवरो, थाना करारी, जनपद कौशाम्बी का निवासी है. उसे ग्राम फरीदपुर संवरो मोड़ से गिरफ्तार किया गया.
पुलिस ने उसके कब्जे से एक अदद 315 बोर का तमंचा और दो अदद जिंदा 315 बोर के कारतूस बरामद किए हैं. इस गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर, थाना करारी में मु0अ0सं0 209/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
आवश्यक कानूनी कार्यवाही के उपरांत, अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश किया गया है.
