दबंग पड़ोसी ने घर में घुसकर की मारपीट, महिला ने की पुलिस कार्रवाई की मांग

कौशाम्बी: कोखराज थाना क्षेत्र के पोखराज गांव में एक दबंग पड़ोसी द्वारा घर में घुसकर मारपीट और गाली-गलौज का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता राजमनी पत्नी राजकुमार ने पुलिस अधीक्षक कौशांबी को प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता का आरोप है कि पड़ोसी लगातार उनके घर पर चढ़कर गाली-गलौज और मारपीट करते हैं, जिससे उनका परिवार भयभीत है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पोखराज गांव निवासी राजमनी पत्नी राजकुमार ने अपने प्रार्थना पत्र में बताया है कि वह पोखराज थाना, जनपद कौशांबी की स्थायी निवासी हैं। महोदया का कहना है कि उनके सास और ससुर घर में लगे दरवाजे को लेकर काफी समय से परेशान हैं। इसी बात को लेकर पड़ोसी सुरेश कुमार पुत्र बुढ़ई प्रजापति अपनी सास और ससुर को लगातार उकसाता रहता है।
राजमनी के अनुसार, सुरेश कुमार का कहना है कि जमीन-जायदाद सब बेच डालो। पीड़िता ने बताया कि एक कमरा कच्चा बड़ा मकान है जो पुश्तैनी है और उसे खरीदने के लिए सुरेश की बुरी नियत है। उनके सास-ससुर को यह बात पसंद नहीं है कि वे अपने पुश्तैनी मकान को बेचें। राजमनी ने आरोप लगाया कि पैसे से आराम से खाओ-पियो और अपने बेटों से अलग रहो, ऐसी बातें कहकर सुरेश उनके सास-ससुर को बहकाता है।
जब राजमनी और उनके परिवार को इस बात का पता चला और उन्होंने सुरेश से पूछा, तो वह तुरंत गाली-गलौज करने लगा। राजमनी ने बताया कि सुरेश ने उनके ससुर के खिलाफ साजिश रचकर भड़काया और इसी बात को लेकर कई दिनों तक गाली-गलौज जारी रखा। इस पर उन्होंने थाना कोखराज में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने सुरेश के खिलाफ 151 के तहत कार्रवाई की थी।
पीड़िता ने बताया कि उस दिन घर आने के बाद सुरेश अपने बेटों सोविन्द्र और चन्द्रेश के साथ उनके घर पर चढ़कर डंडा लेकर मारने के लिए आ गया। उन्होंने भद्दी-भद्दी गालियाँ दीं और राजमनी को अपशब्द कहते हुए कहा कि निकल आ, तुझे और तेरे पति को जान से मार देंगे। राजमनी ने बताया कि उन्होंने अपना दरवाजा बंद कर लिया था, जिससे वे किसी तरह सुरक्षित रह पाईं। इस पूरी घटना का वीडियो भी पीड़िता के पास मौजूद है।
राजमनी ने पुलिस अधीक्षक से निवेदन किया है कि उपरोक्त लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने के लिए थाना प्रभारी को आदेशित करें। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि पुलिस उनकी मदद करेगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी ताकि उनका परिवार शांति और सुरक्षा के साथ रह सके।

Leave a Comment

error: Content is protected !!