एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी: फर्जी दस्तावेज तैयार कर आयुष्मान कार्ड बनवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश

मास्टरमाइंड सहित दो जालसाज गिरफ्तार, मोबाइल फोन व भारी मात्रा में फर्जी दस्तावेज बरामद

प्रयागराज: सैकड़ों अपात्र लोगों का फर्जी दस्तावेज तैयार कर आयुष्मान कार्ड बनाने वाले गिरोह का खुलासा कर राज्य की एसटीएफ ने बुधवार को मास्टरमाइंड सहित दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ को इनके पास से मोबाइल फोन व भारी मात्रा में फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं।

जनपद प्रयागराज जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र निवासी अमित पांडेय व ब्रज भुवन पटेल को बुधवार को गिरफ्तार किया गया। एसटीएफ के मुताबिक पकड़े गए तीनों आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं और इनका एक संगठित गिरोह है जो प्रदेश के अलावा देश के कोने-कोने में अपना नेटवर्क फैला रखा है। एसटीएफ का कहना है कि इस गिरोह का मास्टरमाइंड अमित पांडेय है जो अपात्र लोगों का फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार आयुष्मान कार्ड बनाकर अपात्र लोगों से मोटी रकम ऐंठ लेते हैं।

एसटीएफ का कहना है कि इनके पास 84 फर्जी आयुष्मान कार्ड, फर्जी डेटा के अलावा व्हाट्सएप चैटिंग सहित कई अहम दस्तावेज बरामद हुए हैं। पुलिस के मुताबिक इस गिरोह में कितने लोग और शामिल हैं इसके बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!