फतेहपुर: यमुना किनारे मिट्टी का टीला गिरने से तीन चरवाहों की मौत, एक किशोर घायल

फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक दुखद हादसा हो गया। चदुवाईन के डेरा के पास यमुना किनारे भैंस चरा रहे चार चरवाहे अचानक मिट्टी के टीले के नीचे दब गए।

हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया।

मृतकों की पहचान रमेश धोबी (पुत्र रामस्वरूप धोबी, उम्र 54), दुलारे पासी (पुत्र भोला पासी, उम्र 55) और शिवमोहन यादव (पुत्र नाजिर यादव, उम्र 56) के रूप में हुई है।
चारों लोग भैंसें चरा रहे थे और तेज धूप से बचने के लिए टीले की आड़ में बैठ गए थे, तभी अचानक टीला भरभरा कर गिर गया।

घटना की सूचना पर खागा सीओ बृजमोहन राय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
ग्रामीणों की मदद से मलबा हटाकर शवों को बाहर निकाला गया और घायल को अस्पताल भेजा गया।

सीओ बृजमोहन राय ने बताया कि मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है और परिजन बेहद दुखी हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!