*कौशांबी* नगर पंचायत सिराथू में गुरुवार की भोर अनियंत्रित बल्कर सड़क से उतरकर तीन घरों में घुस गया हालांकि जनहानि नहीं हुई किंतु मकानों का काफी नुकसान हुआ हादसे में बल्कर चालक घायल हो गया।घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन वहां से भाग निकला है। गुरुवार की भोर में करीब चार बजे एक सीमेंट कंपनी का बल्कर धाता रोड से सैनी की ओर जा रहा था। सिराथू में एक गेस्ट हाउसे के सामने अचानक ट्रक अनियंत्रित हो गया और मानिक यादव की दुकान का पिलर व बॉटल पॉम का पेड़ तोड़ते हुए आलोक कुमार पुत्र स्व. मुन्ना केसरवानी के मकान में घुस गया।
चपेट में आने से मुन्ना कौशल पुत्र स्व. लखन लाल के घर के बाहर का टीनशेड भी क्षतिग्रस्त हो गया। आलोक के मकान में जब ट्रक घुसा तो तेज आवाज हुई। इससे आसपास के घर हिल गए। हादसे से भयभीत लोग घरों से बाहर निकल आए। सूचना पुलिस को दी गई। बल्कर चालक घायल हो गया। पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर चालक को सीएचसी सिराथू में भर्ती कराया, जहां से वह मौका पाते ही गायब हो गया। जिन मकानों को नुकसान पहुंचा उनके भवन स्वामियों ने पुलिस को तहरीर दी। करीब 40 लाख रुपये का नुकसान होने की तहरीर पुलिस को मिली है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। चालक की खोजबीन की जा रही है। इंस्पेक्टर संतोष शर्मा ने बताया कि बल्कर पुलिस के कब्जे में हैं। प्रकरण की जांच की जा रही है।