थाना कौंधियारा पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण गिरफ्तार ,कब्जे से चोरी की 03 मोटर साईकिल बरामद

प्रयागराज: थानाध्यक्ष कौंधियारा कुलदीप शर्मा के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा थाना कौंधियारा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 113/25 धारा 317(2),317(5) बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्त 1- मो0 सैफ उर्फ सेठ पुत्र स्व0 रिजवान नि0 ग्राम सेमरी शान्तिनगर थाना कौंधियारा 2- मो0 अरमान पुत्र मो0 मुन्ना उर्फ शाह अबरार नि0 ग्राम सेमरी शान्तिनगर थाना कौंधियारा से आज दिनांक 11.06.2025 को मुखबिर की सूचना पर कुल्हड़िया नहर  पटरी बहद ग्राम कुल्हड़िया थाना कौंधियारा,कमिश्नरेट प्रयागराज अभियुक्तगण उपरोक्त के कब्जे से 03 चोरी की मो0सा0 बरामद की गई। 1-मोटर साईकिल HERO SPLENDAR रजिस्ट्रेशननम्बर MP17ZD9108 व चेसिस नम्बर MBLHAW228PHH18928   रंग काला 2- मो0सा0 PASSION PRO  रजिस्ट्रेशन नं0 UP73F4986 चेसिस नम्बर MBLHA10AWCGF55833  रंग काला ,3. HERO SPLENDAR रजिस्ट्रेशन नम्बर UP70 EB 0289 व चेसिस नम्बर MBLHAR082HHH33130 रंग काला को बरामद किया गया ।नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी

पूछताछ का विवरण –

अभियुक्तगणों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम दोनो एक ही गाँव के रहने वाले है और हमारी  आपस में अच्छी दोस्ती है। हम अपने शौक व मौज मस्ती पूरा करने के  लिए गाडियां चुराते है औने पौने दाम पर बेच देते है और उससे मिले रूपयों से अपने शौक पूरा करते है। ये गाडियां भी हमने अलग अलग जगहों से चोरी की थी जिसमें से एक गाडी कुम्भ मेला के दौरान नैनी क्षेत्र, एक गाडी कीटगंज  क्षेत्र से व एक गाडी गौहिना थाना क्षेत्र घूरपुर से चोरी की थी। आज हम लोग गाडियों को बेचने की फिराक में थे कि आप लोगो नें गिरफ्तार कर लिया ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-

  1. मो0 सैफ उर्फ सेठ पुत्र स्व0 रिजवान नि0 ग्राम सेमरी शान्तिनगर थाना कौंधियारा जनपद प्रयागराज उम्र 19 वर्ष,
  2. मो0 अरमान पुत्र मो0 मुन्ना उर्फ शाह अबरार नि0 ग्राम सेमरी शान्तिनगर थाना कौंधियारा जनपद प्रयागराज उम्र 22 वर्ष ।

पंजीकृत अभियोग

मु0अ0सं0 113/25 धारा 317(2),317(5) बीएनएस थाना कौंधियारा कमि0 प्रयागराज

बरामदगी का विवरण-

1.मो0सा0 हीरो स्पलेण्डर  रजिस्ट्रेशन नम्बर MP17ZD9108  व चेसिस नम्बर MBLHAW 228 PHH18928   रंग काला ,

2.मो0सा0 पैशन प्रो  रजिस्ट्रेशन नं0 UP73F4986  चेसिस नम्बर MBLHA10AWCGF55833  रंग काला ,

  1. मो0सा0 हीरो स्पलेण्डर रजिस्ट्रेशन नम्बर UP70 EB 0289 व चेसिस नम्बर MBLHAR082 HHH33130 रंग काला

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!