मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के अन्तर्गत माटीकला (कुम्हारी कला) में रूचि रखने वाले व्यक्ति करें ऑनलाइन आवेदन

कौशाम्बी: जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अम्बुज कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि उ0प्र0 माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के अन्तर्गत माटीकला (कुम्हारी कला) में रूचि रखने वाले व्यक्ति योजना के लाभ के लिए आवेदन कर सकतें है। इस योजना में आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 55 वर्ष के बीच की होनी चाहिए। योजनान्तर्गत धनराशि रू0 10.00 लाख तक का अधिकतम ऋण अनुमन्य है। पूंजीगत ऋण पर 25 प्रतिशत मार्जिनमनी (सब्सिडी) लाभार्थियों को अनुदान के रूप में दी जायेगी। इच्छुक अभ्यर्थी माटीकला की वेबसाइट upmatikalaboard.in  पर आनलाइन आवेदन कर सकतें है। अधिक जानकारी के लिए जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, कक्ष सं0-35,विकास भवन, मंझनपुर से जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!