संस्कृत उत्तर माध्यमिक विद्यालय में हुआ छात्रों का यज्ञोपवीत संस्कार

 

*कौशाम्बी।* श्री दुर्गा देवी संस्कृत उत्तर माध्यमिक विद्यालय मंझनपुर में नए प्रवेश लिए हुए ९३ छात्रों का यज्ञोपवीत संस्कार का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिससे नए सत्र में यह बच्चे शिक्षण ग्रहण कर सके। इस कार्यक्रम में प्रयागराज आदि सहित कई जनपदों के बच्चे शामिल हुए, इस दौरान बच्चों का यज्ञोपवीत कराया गया, और भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें सभी ने प्रसाद ग्रहण किया।
श्री दुर्गा देवी संस्कृत उत्तर माध्यमिक विद्यालय मंझनपुर में नए प्रवेश लिए हुए ९३ छात्रों का यज्ञोपवीत संस्कार कौशाम्बी प्रयागराज के विशिष्ट विद्वानों की सन्निधि में यज्ञोपवीत संस्कार विद्यालय प्रांगण में कराया गया। जिसमें समूचे उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश बुंदेलखंड प्रतापगढ़ छत्तीसगढ़ भदोही वाराणसी के छात्रो का ब्रतबंध संस्कार एवं बृहद भंडारा कराया गया। जिसमें विद्यालय के स्टाफ एवं विद्यालय प्रबंधक डा० रविंद्र नाथ शुक्ल वेद के आचार्य एवं छात्रावास इंचार्ज रविंद्र नारायण पांडेय एवं कर्मकांड के आचार्य रवि नाथ गर्ग प्रधानाचार्य दिवाकर मिश्रा मुकेश चंद्र त्रिपाठी डॉक्टर ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ललित कुमार शुक्ल सैनी गुरुकुल महाविद्यालय के प्राचार्य भैया लाल त्रिपाठी राजेंद्र द्विवेदी वेद प्रकाश पांडेय मंगल दत्त शुक्ल महंत अखिलेशाचार्य आदि उपस्थित रहे।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!